• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Vaibhav Suryavanshi plays a run a ball U19 innings against Japan
Written By WD Sports Desk
Last Updated : सोमवार, 2 दिसंबर 2024 (15:28 IST)

23 रन बनाकर आउट हुए वैभव, जापान के खिलाफ भी बल्ला खामोश (Video)

23 रन बनाकर आउट हुए वैभव, जापान के खिलाफ भी बल्ला खामोश (Video) - Vaibhav Suryavanshi plays a run a ball U19 innings against Japan
INDvsJPNकप्तान मोहम्मद अमान (नाबाद 122) की शतकीय, आयुष म्हात्रे (54) और केपी कार्तिकेय (57) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर भारत ने सोमवार को अंडर-19  एशिया कप के आठवें मुकाबले में जापान को जीत के लिए रनों 340 का लक्ष्य दिया हैं।
आज यहां जापान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी भारत की आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिये 65 रन जोड़े। आठवें ओवर में चार्ल्स हिंजे ने वैभव सूर्यवंशी (23) को आउट कर जापान को पहली सफलता दिलाई। अपनी इस पारी में उन्होंने 23 गेंदो में 3 चौके और 1 छक्के लगाए लेकिन आईपीएल नीलामी के बाद सुर्खियों में आए रघुवंशी से फैंस को कुछ ज्यादा उम्मीदें थी।

इसके बाद 11वें ओवर में आर तिवारी ने आयुष म्हात्रे (50) को आउट कर पवेलियन भेज दिया। आंद्रे सिद्धार्थ (37),निखिल कुमार (12), हरवंश पंगालिया (एक) रन बनाकर आउट हुये। केपी कार्तिकेय ने 49 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से (57) रनों की पारी खेली। कप्तान मोहम्मद अमान ने 118 गेंदों में सात चौके लगाते हुये (नाबाद 122) रन बनाये। हार्दिक राज ने 12 गेंदों में एक चौका और दो छक्के लगाते हुए (नाबाद 25) रनों की पारी खेली भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में छह विकेट पर 339 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।जापान की ओर से केवाई लेक और ह्युगो केली ने दो- दो विकेट लिये। चार्ल्स हिंजे और आर तिवारी ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।