• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

विम्बलडन तक फिट होना चाहते हैं नडाल

विम्बलडन तक फिट होना चाहते हैं नडाल -
फ्रेंच ओपन के चौथे ही दौर में हारकर अपना खिताब गँवा चुके दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल विम्बलडन टूर्नामेंट के पहले घुटने की चोट से उबरने के लिए हरसंभव कोशिश करेंगे।

नडाल ने एक क्लिनिक में कई चिकित्सकीय परीक्षण कराने के बाद जारी बयान में कहा कि वह विम्बलडन में अपना खिताब बचाने के लिए उतरने की जी-तोड़ कोशिश करेंगे।

उन्होंने कहा कि मैं टेनिस जगत के सबसे अहम दिनों में खुद को सौ फीसदी फिट रखने के लिए 200 फीसदी प्रयास करूँगा। विम्बलडन ने हमेशा ही मुझे सबसे ज्यादा आकर्षित किया है।

नडाल को घुटने की इस तकलीफ के कारण क्वींस क्लब टूर्नामेंट से भी अपना नाम वापस लेना पड़ा है। इससे पहले फ्रेंच ओपन के चौथे दौर में स्वीडन के रॉबिन सोडरलिंग के हाथों हारकर उन्हें लगातार चार वर्षों से मिली रोलाँ गैराँ की बादशाहत गँवानी पड़ी थी।

नडाल ने कहा कि उन्हें यह तकलीफ पिछले कई महीनों से थी लेकिन अब वे इस हालत में खेलना आगे जारी नहीं रख सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह दर्द मुझे शारीरिक तौर पर मेरी क्षमताओं को सीमित कर रहा था।

उन्होंने कहा कि जब तक मैं शत-प्रतिशत फिट नहीं हो जाऊँगा, तब तक मैं किसी भी टूर्नामेंट खेलने नहीं ही जाऊँगा। अगले कुछ दिनों में उनकी फिजियोथेरेपी की जाएगी।

इस बीच दुनिया के चौथे नंबर के खिलाडी नोवाक जोकोविच ने उम्मीद जताई है कि नडाल विम्बलडन में खेलने जरूर आएँगे। उन्होंने कहा कि अगर पिछला चैंपियन और नंबर एक खिलाड़ी ही विम्बलडन में खेलने नहीं उतरेगा तो बड़ा बुरा होगा। हम तो यही चाहेंगे कि वे जल्दी से ठीक हो जाएँ।