• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Magnus Magic in Kolkata Carlsen completes double in style
Written By WD Sports Desk
Last Updated : सोमवार, 18 नवंबर 2024 (12:09 IST)

Tata Steel Chess India tournament : कोलकाता में ‘मैग्नस मैजिक’, कार्लसन ने जीता दूसरा खिताब

महिला वर्ग में 3 बार की महिला विश्व ब्लिट्ज़ चैंपियन रूस की Kateryna Lagno विजेता रहीं

Magnus Carlsen
Tata Steel Chess India tournament : दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन (Magnus Carlsen) ने रविवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए एक दौर रहते ब्लिट्ज (Blitz Title) खिताब जीत लिया और टाटा स्टील शतरंज इंडिया टूर्नामेंट में दूसरी ट्रॉफी हासिल की।
 
रैपिड खिताब हासिल करने के कुछ ही दिन बाद नार्वे के 33 वर्षीय खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल से पहले 12 अंक हासिल कर लिए थे जहां कोई नहीं पहुंच सकता।
 
कार्लसन ने अंतिम दौर में विदित गुजराती (Vidit Gujrathi) को हराकर टूर्नामेंट का शानदार समापन किया। लगातार तीन जीत और कुल 13 अंक के साथ कार्लसन ने ‘ब्लिट्ज’ का ताज हासिल किया।
 
इस तरह कोलकाता में उन्होंने दूसरी बार दो खिताब जीत लिए हैं। इससे पहले 2019 की उन्होंने दो ट्रॉफी जीती थीं।

ग्रैंडमास्टर वेस्ली सो (Wesley So) ने शानदार वापसी करते हुए लगातार छह बाजियां जीतीं और अपने आखिरी आठ में से सात मैच जीतकर 11.5 अंक के साथ दूसरा स्थान हासिल किया।
 
कार्लसन ने कहा, ‘‘यह वास्तव में बहुत तनावपूर्ण दिन था। मैं भाग्यशाली था कि वेस्ले लगातार आगे बढ़ने के बावजूद मुझे पकड़ नहीं पाया। कुल मिलाकर, टूर्नामेंट में जीत अच्छी रही। स्कोर बहुत बढ़िया नहीं है, लेकिन अच्छा है इसलिए मैं खुश हूं। ’’

कार्लसन ने अपनी अगली योजनाओं का भी खुलासा करते हुए कहा, ‘‘मैं कुछ घंटों में फैबियानो कारुआना (Fabiano Caruana) के साथ फ्रीस्टाइल शतरंज को बढ़ावा देने के लिए सिंगापुर जा रहा हूं। मैं कुछ दिनों में फैबी के साथ मैच खेलूंगा। यह मजेदार होना चाहिए। कुछ दिनों के लिए विश्व चैम्पियनशिप में एक पर्यटक बनना रोमांचक होगा। ’’
भारतीय दल ने शानदार प्रदर्शन किया जिसमें Arjun Erigaisi (10.5 अंक) तीसरे स्थान पर रहे। उनके बाद R Praggnanandhaa (9.5) चौथे और विदित गुजराती (9) पांचवें स्थान पर रहे।
 
महिला वर्ग में तीन बार की महिला विश्व ब्लिट्ज़ चैंपियन रूस की कैटरीना लैग्नो (Kateryna Lagno) 11.5 अंक के साथ विजेता रहीं। उन्होंने हमवतन वैलेंटिना गुनिना (Valentina Gunina) को थोड़े अंतर से पछाड़ा जो 11 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहीं।

अलेक्जेंड्रा गोर्याचकिना और भारत की वंतिका अग्रवाल (Vantika Agrawal) ने 9.5 अंक के साथ तीसरा स्थान साझा किया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
IND vs AUS : रविचंद्रन अश्विन के खिलाफ इस तरह करेंगे स्टीव स्मिथ स्पिन का सामना