बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

विंबलडन पर भी स्वाइन फ्लू का खतरा

विंबलडन पर भी स्वाइन फ्लू का खतरा -
विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप के कुछ कर्मचारियों में फ्लू जैसे लक्षण पाए गए हैं लेकिन आयोजकों ने कहा कि प्रतियोगिता पहले की तरह चलती रहेगी।

ऑल इंग्लैंड क्लब के मुख्य कार्यकारी इयान रिची ने कर्मचारियों को स्थिति से अवगत कराने के लिए उन्हें संदेश भेजा है। क्लब सूत्रों ने कहा कि कुछ बॉल ब्वायज और बॉल गर्ल्स फ्लू से पीड़ित हैं लेकिन इनमें से किसी के भी स्वाइन फ्लू से पीड़ित होने की पुष्टि नहीं हुई है।

रिची ने कहा कि हमारी चैंपियनशिप के कुछ कर्मचारी फ्लू जैसी बीमारी से पीड़ित हैं और उन्हें घर में रुके रहने के लिए कहा गया है। हमने स्वास्थ्य एजेंसी से संपर्क किया और हमें आश्वस्त किया गया है कि प्रतियोगिता से जुड़े लोग चाहे वे खिलाड़ी हों, मीडियाकर्मी कर्मचारी या दर्शक किसी को भी अतिरिक्त जोखिम नहीं है।

उन्होंने कहा कि हम स्थिति पर करीबी निगरानी रखकर पहले की तरह चैंपियनशिप जारी रखेंगे।

महिला वर्ग की मौजूदा चैंपियन वीनस विलियम्स ने कहा कि वे इस स्थिति को लेकर चिंतित नहीं हैं। उन्होंने कहा कि मुझे अभी पत्र मिला। मैंने इसे नहीं पढ़ा लेकिन चारों तरफ बीमारी फैली है और आशा है कि खिलाड़ी बीमार नहीं होंगे।