लारेंस की तबीयत में सुधार
भारतीय टीम के साथ छह सप्ताह विदेश में अभ्यास के पहले चरण में दुबई नहीं जा सके मिडफील्डर क्लाइमेक्स लारेंस बीमारी से उबर रहे हैं और उन्हें सप्ताह के आखिर तक दुबई पहुँचने की उम्मीद है।लारेंस दौरे पर जाने के लिए अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के मुख्यालय पहुँचे थे लेकिन बुखार के कारण यहीं रुक गए। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों ने उन्हें दो-तीन दिन आराम की सलाह दी है।लारेंस ने गोवा से कहा कि बुखार उतर गया है लेकिन सर्दी खाँसी नहीं गई है। डॉक्टरों ने मुझे दो तीन दिन आराम की सलाह दी है। तब तक मैं ठीक हो जाऊँगा और उम्मीद है कि दुबई जा सकूँगा।क्लाइमेक्स ने नेहरू कप 2007 और एएफसी चैलेंज कप 2008 में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।