बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
  6. मानसिक थकान का असर प्रदर्शन पर:साइना
Written By भाषा

मानसिक थकान का असर प्रदर्शन पर:साइना

Saina Nehwal Hyderabad badminton, | मानसिक थकान का असर प्रदर्शन पर:साइना
इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन चैम्पियन साइना नेहवाल ने कहा कि मलेशिया ओपन ग्राँ.प्री. में मानसिक थकान का उनके प्रदर्शन पर असर पड़ा, जिससे लगातार दो खिताब जीतने का उसका सपना टूट गया।

इंडोनेशिया ओपन जीतने के बाद साइना से मलेशिया में भी खिताबी जीत की उम्मीद थी, लेकिन चीनी क्वालिफायर शिन वांग ने उसे क्वार्टर फाइनल में हरा दिया।

साइना ने मलेशिया से लौटने के बाद कहा मैं मानसिक रूप से थक चुकी थी। हालाँकि फिटनेस का स्तर अच्छा था। मैंने कुछ आसान अंक गँवाए और हार गई, लेकिन लगातार खेलते रहने से ऐसा होता है।