बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
  6. भारतीय महिला टीम फीफा विश्व रैंकिंग से बाहर
Written By वार्ता

भारतीय महिला टीम फीफा विश्व रैंकिंग से बाहर

Indian women football team Out of Latest FIFA ranking | भारतीय महिला टीम फीफा विश्व रैंकिंग से बाहर
भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने पिछले 18 महीने में एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है और इसकी कीमत भी उसे फीफा की ओर से जारी ताजा रैंकिंग से बाहर होकर चुकाना पड़ा है।

गत मार्च में जारी इस तरह की रैंकिंग में भारतीय टीम विश्व में 50वें नंबर और एशिया में 11वें नंबर पर थी जो अब 49 पायदान फिसलकर सूची से बाहर हो गई है जिसमें 98 देशों को जगह दी जाती है।

फीफा की वेबसाइट के मुताबिक पिछले 18 महीने में एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेलने वाले 16 देशों को सूची से बाहर कर दिया है और इस महीने जारी रैंकिंग में 98 देशों को ही इसमें शामिल किया गया है।

भारतीय टीम ने अपना पिछला अंतरराष्ट्रीय मैच अक्टूबर 2007 में एएफसी वीमन्स एशिया कप 2008 क्वालिफायर्स में खेला था। तेहरान में आयोजित इस मैच में भारतीय टीम ईरान से 1-4 से हार गई थी।

फीफा की रैंकिंग में अमेरिका शीर्ष पर बरकरार है। दूसरे स्थान पर ब्राजील तथा तीसरे स्थान पर जर्मनी है।