Last Modified: लंदन (भाषा) ,
मंगलवार, 30 जून 2009 (00:18 IST)
टॉमी हास क्वार्टर फाइनल में
विंबलडन के पुरुष मुकाबले में 24वीं वरीयता प्राप्त जर्मनी के टॉमी हास ने 29वीं वरीयता प्राप्त रूस के इगोर आंद्रेई को कड़े संघर्ष में 7-6, 6-4, 6-4 से हराकर अंतिम आठ का सफर तय किया।
हास को रूसी खिलाड़ी से बहुत जूझना पड़ा। पहले सेट का फैसला टाईब्रेक से हुआ। इस सेट में दोनों खिलाड़ियों के बीच मुकाबला काँटे का हुआ। हालाँकि हास इसे जीतने में सफल रहे, लेकिन अंतिम दो सेटों में उन्हें अपने विपक्षी से ज्यादा चुनौती नहीं मिली और वह क्वार्टर फाइनल में पहुँच गए।