• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

काका की कीमत 4 अरब 41 करोड़ रुपए

रियाल मैड्रिड ने किया सबसे बड़ा अनुबंध

काका की कीमत 4 अरब 41 करोड़ रुपए -
रियाल मैड्रिड ने पुष्टि की कि क्लब के अध्यक्ष फ्लोरेंटिनो पेरेज की स्पेनिश टीम को शीर्ष पर पहुँचाने की योजना के मुताबिक ब्राजीली स्टार काका से करार करना इस ओर पहला कदम था। काका ने जो नया अनुबंध किया है, वह फुटबॉल इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा अनुबंध है।

रियाल मैड्रिड ने हालाँकि काका के एसी मिलान से इस क्लब से जुड़ने से हुई वित्तीय जानकारियों का खुलासा नहीं किया, लेकिन रिपोर्टों के मुताबिक यह रकम 6.50 करोड़ यूरो (9.20 करोड़ डॉलर) के करीब है। इसे भारतीय रुपयों में परिवर्तित किया जाए तो यह आँकड़ा 4 अरब 41 करोड़ 60 लाख रुपए का बैठता है।

इससे पहले सबसे ज्यादा ट्रांसफर राशि जिनेडिन जिडान की थी, जिन्होंने ज्यूवेंटस से हटकर मैड्रिड से 6.50 करोड़ डॉलर में करार किया था।

राष्ट्रीय टीम के साथ विश्व कप क्वालीफायर के अगले राउंड के लिए ब्राजील में ट्रेनिंग कर रहे 27 वर्षीय काका ने कहा कि छह वर्ष के अनुबंध से 'सोप ओपरा' का अंत हो गया, जिससे स्पेन में उनके करियर का नया चरण शुरू होगा।

काका ने प्रेस कांफ्रेस में कहा कि अब सोप ओपरा खत्म हो गया। सिर्फ चिकित्सकीय जाँच रह गई थी, जो अब पूरी हो गई। बातचीत भी खत्म हो गई और मैंने रियाल मैड्रिड के साथ अपना ट्रांसफर पक्का कर लिया है।