बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
  6. अमितरजत घोष पहले दौर में जीते
Written By भाषा

अमितरजत घोष पहले दौर में जीते

Amitjajat Ghose won in First phase | अमितरजत घोष पहले दौर में जीते
रेड रोस्टर रेसिंग के अमितरजत घोष ने इंडियन नेशनल रैली चैम्पियनशिप 2009 के पहले दौर में जीत दर्ज की। कोलकाता के इस रेसर ने 138 किलोमीटर की दूरी दो घंटे 10.45 सेकंड में पूरी की।

एमआरएफ के अजरुन राव दूसरे और टीम थंडरबोल्ट के संदीप शर्मा तीसरे स्थान पर रहे। गत चैम्पियन विक्रम मथियास और गौरव गिल कल ही बाहर हो गए थे।

दूसरा दौर अगस्त में बेंगलुरु में आयोजित होगा।