विश्व चैम्पियन मुक्केबाज सरिता और उनके पति Corona से संक्रमित
इंफाल। विश्व चैम्पियन मुक्केबाज रह चुकी एल सरिता देवी और उनके पति थोइबा सिंह मणिपुर में कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित पाए गए हैं।
सरिता और उनके पति का यहां यूनाको कोविड केयर केंद्र में इलाज किया जा रहा है। इससे पहले मुक्केबाजी में स्वर्ण पदक विजेता डिंको डिंगो सिंह भी कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित हो चुके हैं लेकिन वह वायरस को शिकस्त देकर अब पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं।
सरिता के लिए राहत की बात है कि टॉमथिन (सरिता और थोइबा का बेटा) का टेस्ट निगेटिव है। एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता सरिता पांच बार एशियाई चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं।
राज्य में अब तक 4,765 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं जिनमें से 2,789 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में मरीजों की रिकवरी दर 58.53 फीसदी है। कोरोना से अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि राज्य में फिलहाल 1,958 सक्रिय मामले हैं।