गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 9 people at Sharad Pawar home contract Covid-19
Written By
Last Modified: मंगलवार, 18 अगस्त 2020 (07:26 IST)

शरद पवार के मुंबई आवास पर कोरोनावायरस का कहर, 3 सुरक्षाकर्मियों समेत 9 कोरोना संक्रमित

शरद पवार के मुंबई आवास पर कोरोनावायरस का कहर, 3 सुरक्षाकर्मियों समेत 9 कोरोना संक्रमित - 9 people at Sharad Pawar home contract Covid-19
मुंबई। राकांपा प्रमुख शरद पवार के दक्षिण मुंबई आवास के कर्मियों और उनके अन्य कर्मियों सहित नौ व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। बीएमसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
 
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि पवार की कोविड-19 जांच रिपोर्ट में उनमें संक्रमण सामने नहीं आया है, लेकिन उनसे अगले कुछ दिनों तक राज्य के दौरे पर नहीं जाने आग्रह किया जाएगा।
 
बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जो लोग संक्रमित पाए गए हैं, उनमें 3 सुरक्षा गार्ड, पवार के सिल्वर ओक आवास पर काम करने वाला एक रसोइया, एक ड्राइवर और उसकी पत्नी शामिल हैं।
 
उन्होंने कहा कि सोमवार को सुरक्षा अधिकारियों, कार्यालय कर्मचारियों, और मुम्बई में पवार निवास पर तैनात कर्मियों समेत 39 लोगों की जांच की गई जिनमें से 3 लोग संक्रमित पाए गए। पहले छह 6 संक्रमित पाए गए थे।
 
उन्होंने कहा, 'हमने राज्य स्वास्थ्य विभाग को पुणे में स्वास्थ्य एवं नगर निकाय अधिकारियों से बात करने को भी कहा है क्योंकि पवार रविवार को वहां थे। यदि वह किसी से मिले थे तो उनकी भी एहतियाती उपाय के तहत जांच कराई जानी चाहिए।'
 
पवार रविवार को पुणे से लौटे। उन्होंने हाल ही में सतारा जिले का दौरा किया था, जहां वह राज्य के मंत्री बालासाहेब पाटिल से मिले थे। पाटिल राकांपा नेता भी हैं। उनकी कोविड-19 जांच रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजिटिव आई थी।
 
टोपे ने बताया कि पवार को जांच के लिए रविवार को यहां ब्रीच कैंडी अस्पताल ले जाया गया था और रिपोर्ट में उनके वायरस से संक्रमित नहीं होने की पुष्टि हुई। वह स्वस्थ और ठीक हैं...लेकिन उनसे अगले कुछ दिन तक राज्य के दौरे पर नहीं जाने का आग्रह किया जाएगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मानव संसाधन विकास मंत्रालय का नाम हुआ शिक्षा मंत्रालय, राष्‍ट्रपति ने दी मंजूरी