मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. World athletics postpones Olympic qualification period till December
Written By
Last Updated : मंगलवार, 7 अप्रैल 2020 (22:27 IST)

विश्व एथलेटिक्स ने ओलंपिक क्वालीफिकेशन अवधि दिसंबर तक स्थगित की

World Athletics
लंदन। विश्व एथलेटिक्स ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर टोक्यो ओलंपिक क्वालीफिकेशन अवधि दिसंबर 2020 तक स्थगित कर दी। 
 
विश्व एथलेटिक्स ने एक बयान में कहा, ‘टोक्यो ओलंपिक 2020 के लिए क्वालीफिकेशन 6 अप्रैल 2020 से 30 नवंबर 2020 तक स्थगित किया जाता है।’ 
 
इसमें कहा गया, ‘इस अवधिक के दौरान किसी भी स्पर्धा के नतीजे टोक्यो 2020 के कोटे या विश्व रैंकिंग के लिए मान्य नहीं होंगे।’ये नतीजे आंकड़ों के लिहाज से सशर्त दर्ज किए जाएगे लेकिन खिलाड़ी के क्वालीफिकेशन के लिए मान्य नहीं होंगे। 
 
बयान में कहा गया, ‘दुनिया भर में हालात सामान्य होने पर क्वालीफिकेशन अवधि एक दिसंबर 2020 से 2021 के बीच रहेगी। कुल क्वालीफिकेशन अवधिक 4 महीने लंबी होगी।’ 
 
जो खिलाड़ी पहले ही क्वालीफाई कर चुके हैं, वे ओलंपिक में भाग ले सकेंगे। उनके साथ वे खिलाड़ी भी ओलंपिक खेलेंगे जो बढ़ी हुई अवधि में क्वालीफिकेशन प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेंगे। 
 
50 किलोमीटर पैदल चाल और मैराथन के लिए क्वालीफिकेशन 31 मई 2021 को और बाकी स्पर्धाओं के लिए 29 जून को खत्म होंगे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
IOA अध्यक्ष को राष्ट्रीय खेल इस साल के आखिर में होने की उम्मीद