बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. who is venkat dutta sai pv sindhu to get married in udaipur, know everything
Written By WD Sports Desk
Last Updated : मंगलवार, 3 दिसंबर 2024 (16:15 IST)

कौन है वेंकट दत्ता साई जिनके साथ होगी पीवी सिंधु की उदयपुर में शादी?

कौन है वेंकट दत्ता साई जिनके साथ होगी पीवी सिंधु की उदयपुर में शादी? - who is venkat dutta sai pv sindhu to get married in udaipur, know everything
PV Sindhu Venkata Dutta Sai Marriage : भारत की बैडमिंटन स्टार और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता, पीवी सिंधु अब एक नई जर्नी की शुरुआत करने वाली है, वे 22 दिसंबर को उदयपुर में शादी के बंधन में बंधेंगी।  रविवार को लखनऊ में सैयद मोदी इंटरनेशनल (Syed Modi International) में जीत के साथ लंबे समय के खिताब के सूखे को खत्म करने वाली पूर्व विश्व चैंपियन सिंधू हैदराबाद में रहने वाले वेंकट दत्ता साई (Venkata Dutta Sai) से शादी करेंगी।

यह लव मैरिज है या अरेंज मैरिज? यह अब तक मालूम नहीं चल पाया है लेकिन उनके पिता पीवी रमना ने बताया है कि दोनों परिवार एक दूसरे को काफी सालों से जानते हैं लेकिन 1 महीने पहले ही शादी तय हुई है। 

(Credit : PV Sindhu Instagram)

 
सिंधू के पिता पीवी रमना ने पीटीआई को बताया, ‘‘दोनों परिवार एक-दूसरे को जानते थे लेकिन एक महीने पहले ही सब कुछ तय हुआ। यह एकमात्र संभावित समय था क्योंकि जनवरी से उसका (सिंधू का) कार्यक्रम काफी व्यस्त रहने वाला है।’’

(Credit : PV Sindhu Instagram)

 
उन्होंने कहा, ‘‘यही कारण है कि दोनों परिवारों ने 22 दिसंबर को शादी समारोह आयोजित करने का फैसला किया। रिसेप्शन 24 दिसंबर को हैदराबाद में होगा। वह जल्द ही अपनी ट्रेनिंग शुरू कर देंगी क्योंकि अगला सत्र काफी महत्वपूर्ण होने वाला है।’’
 
पीवी सिंधु की शादी राजस्थान के उदयपुर शहर में होगी, शादी से जुड़े कार्यक्रम 20 दिसंबर से शुरू होंगे और रिसेप्शन 24 दिसंबर को हैदराबाद में होगा। 

(Credit : PV Sindhu Instagram)


 
कौन है वेंकट दत्ता साई? 
वेंकट दत्त साई पॉसिडेक्स टेक्नोलॉजीज (Posidex Technologies) के कार्यकारी निदेशक हैं, जिसके नए लोगो का सिंधु ने पिछले महीने अनावरण किया था।


साई पॉसिडेक्स टेक्नोलॉजीज के प्रबंध निदेशक जीटी वेंकटेश्वर (GT Venkateshwar Rao) राव के बेटे हैं, जो भारतीय राजस्व सेवा (Indian Revenue Service) का भी हिस्सा थे। साई ने फाउंडेशन ऑफ लिबरल एंड मैनेजमेंट एजुकेशन से लिबरल आर्ट्स एंड साइंसेज (Liberal Arts and Sciences) में डिप्लोमा किया।

उन्होंने 2018 में फ्लेम यूनिवर्सिटी बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन से BBA  Accounting और Finance की पढ़ाई पूरी की और फिर इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, बैंगलोर से डेटा साइंस और मशीन लर्निंग में मास्टर डिग्री हासिल की।
 
साई ने जेएसडब्ल्यू (JSW) और सौर एप्पल एसेट मैनेजमेंट (Sour Apple Asset Management) में भी काम करने का अनुभव है, वे दिसंबर 2019 से वे पॉज़िडेक्स टेक्नोलॉजीज में काम कर रहे हैं। 
 
पॉसाइडेक्स टेक्नोलॉजीज देश में डेटा मैनेजमेंट का काम करती है। यह कंपनी देश के 7 प्राइवेट बैंकों को सर्विसेज देती है। साथ ही यह कंपनी सरकारी विभागों का भी डेटा मैनेजमेंट का काम करती है। 


 
पीवी सिंधु का शानदार करियर
भारत की सबसे मशहूर एथलीटों में से एक सिंधु का करियर शानदार रहा है। उनके नाम पर पांच विश्व चैंपियनशिप पदक हैं, जिसमें 2019 में एक ऐतिहासिक स्वर्ण भी शामिल है। इस चैंपियन बैडमिंटन खिलाड़ी ने Rio 2016 और Tokyo 2020 में लगातार ओलंपिक पदक जीते और 2017 में करियर की सर्वश्रेष्ठ विश्व रैंकिंग नंबर दो हासिल की। 
ये भी पढ़ें
लाल गेंद से बुरे फॉर्म में जूझ रहे क्या स्टीव स्मिथ कर पाएंगे गुलाबी गेंद से कमाल?