बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. 2 times olympics winner pv sindhu to get married on 22 december in udaipur
Written By WD Sports Desk
Last Modified: मंगलवार, 3 दिसंबर 2024 (11:29 IST)

2 बार की ओलंपिक विजेता पीवी सिंधू उदयपुर में करेंगी शादी, जानें कौन होगा दूल्हा

शादी से जुड़े कार्यक्रम 20 दिसंबर से शुरू होंगे

2 बार की ओलंपिक विजेता पीवी सिंधू उदयपुर में करेंगी शादी, जानें कौन होगा दूल्हा - 2 times olympics winner pv sindhu to get married on 22 december in udaipur
PV Sindhu Venkata Datta Sai Wedding : दो बार की ओलंपिक पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू 22 दिसंबर को उदयपुर में शादी के बंधन में बंधेंगी।
 
रविवार को लखनऊ में सैयद मोदी इंटरनेशनल (Syed Modi International) में जीत के साथ लंबे समय के खिताब के सूखे को खत्म करने वाली पूर्व विश्व चैंपियन सिंधू हैदराबाद में रहने वाले वेंकट दत्ता साई से शादी करेंगी जो पोसाइडेक्स टेक्नोलॉजीस में कार्यकारी निदेशक हैं।

सिंधू के पिता पीवी रमना ने पीटीआई को बताया, ‘‘दोनों परिवार एक-दूसरे को जानते थे लेकिन एक महीने पहले ही सब कुछ तय हुआ। यह एकमात्र संभावित समय था क्योंकि जनवरी से उसका (सिंधू का) कार्यक्रम काफी व्यस्त रहने वाला है।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘यही कारण है कि दोनों परिवारों ने 22 दिसंबर को शादी समारोह आयोजित करने का फैसला किया। रिसेप्शन 24 दिसंबर को हैदराबाद में होगा। वह जल्द ही अपनी ट्रेनिंग शुरू कर देंगी क्योंकि अगला सत्र काफी महत्वपूर्ण होने वाला है।’’
 
शादी से जुड़े कार्यक्रम 20 दिसंबर से शुरू होंगे।



 
सिंधू को भारत की सबसे दिग्गज खिलाड़ियों में से एक माना जाता है जिन्होंने 2019 में स्वर्ण सहित विश्व चैंपियनशिप में पांच पदक जीते हैं। इसके अलावा उन्होंने ओलंपिक खेलों में रजत और कांस्य पदक भी जीता है।
 
इस चैंपियन बैडमिंटन खिलाड़ी ने Rio 2016 और Tokyo 2020 में लगातार ओलंपिक पदक जीते और 2017 में करियर की सर्वश्रेष्ठ विश्व रैंकिंग नंबर दो हासिल की। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
Adelaide Test : शुभमन के अर्द्धशतक जड़ने के बाद गौतम के लिए Playing 11 चुनना हुआ कठिन