गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Westzen Sports Climbing Maharashtra
Written By
Last Modified: रविवार, 29 अक्टूबर 2017 (20:10 IST)

क्लाइंबिंग चैंपियनशिप में महाराष्ट्र ओवरऑल चैंपियन

क्लाइंबिंग चैंपियनशिप में महाराष्ट्र ओवरऑल चैंपियन - Westzen Sports Climbing Maharashtra
इंदौर। टोक्यो 2020 ओलंपिक में जिस खेल को शामिल किया है, उसी रोमांचक व साहसिक स्पर्धा का आयोजन पिछले चार दिनों से एमरल्ड हाईट्स इंटरनेशनल स्कूल में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ और इस खेल से प्रदेश के भी सैकड़ों खिलाड़ी जुड़े। 23वीं आईएमएफ वेस्टजोन स्पोर्ट्‍स क्लाइंबिंग चैंपियनशिप-2017 में महाराष्ट्र ने अपना दबदबा कायम करते हुए ओवरऑल चैंपियनशिप जीती। 
 
आज स्पर्धा के अंतिम दिन स्पीड क्लाइंबिंग के मुकाबले में पुणे के विक्की भालेराव ने 1.40 मिनट का समय लेते हुए पहला स्थान हासिल किया। दूसरे  स्थान पर उन्हीं के शहर के इरफान शेख रहे, जिन्होंने 2.18 मिनट में 50 वॉल ऊंचाई पर चढ़े। 
 
इस वर्ग में तीसरा स्थान मुंबई के आकाश गायकवाड़ को मिला। सबजूनियर बालक बॉल्डरिंग इवेंट में तीनों पदक महाराष्ट्र के नाम रहे। कार्तिक अयारे ने स्वर्ण, सोहम गोखले ने रजत तथा ऋषभ कुलकर्णी ने कांस्य पदक जीता। अन्य इवेंटों में भी काफी रोचक मुकाबले देखने को मिले।  
 
पहले दिन से लेकर अंतिम दिन तक महाराष्ट्र के खिलाड़ी छाए रहे और उन्होंने इस चैंपियनशिप में सर्वाधिक अंक भी अर्जीत किए। महाराष्ट्र के श्रेया नानकर को बालिका वर्ग में तथा साहिल खान को बालक वर्ग में श्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया है। इन दोनों ने सभी इवेंट में पदक अपने नाम किए थे।  सफल खिलाडिय़ों को प्रमाण पत्र के साथ मेडल प्रदान किए गए। 
 
स्पर्धा के का समापन व पुरस्कार वितरण समारोह लवराज सिंह धर्माशक्तु, एमरल्ड के संचालक मुक्तेश सिंह, एम.पी. यादव व प्राचार्य सिद्धार्थ सिंह के आतिथ्य में किया गया। इस दौरान आईएमएफ सचिव आर.के. शर्मा, चीफ रूट सेटर कोरी, वेस्ट जोन सचिव श्रीपाद सपकाल मौजूद थे। 
 
अतिथियों ने इस आयोजन को सराहा और कहा कि जिस तरह से खिलाड़ी प्रदर्शन कर रहे थे वह काफी रोमांचक लग रहा था। इस स्पर्धा के आधार पर सफल खिलाडिय़ों को राष्ट्रीय स्पर्धा में भाग लेने का मौका मिलेगा। राष्ट्रीय स्पर्धा का आयोजन भी दिसंबर माह में एमरल्ड हाईट्स इंटरनेशनल स्कूल में किया जाएगा, जो कि भव्य स्तर पर आयोजित की जाएगी। 
ये भी पढ़ें
बीसीसीआई नहीं झुकेगा नाडा के सामने, दबाव से निबटने के लिए रणनीति