रविवार, 27 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Maharashtra
Written By
Last Modified: शनिवार, 21 अक्टूबर 2017 (11:55 IST)

महाराष्ट्र में ट्रक पलटने से 10 मजदूरों की मौत, 20 घायल

Maharashtra
सांगली (महाराष्ट्र)। महाराष्ट्र के सांगली में मजदूरों को लेकर जा रहे एक ट्रक के शनिवार को पलट जाने से उसमें सवार 10 मजदूरों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए।
 
पुलिस ने बताया कि पश्चिमी महाराष्ट्र के इस जिले में तासगांव शहर के समीप शनिवार को सुबह दृश्यता कम होने के चलते ट्रक एक खतरनाक मोड़ पर पलट गया। पुलिस ने बताया कि हादसे में 10 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। ट्रक सतारा जिले के कराड से सोलापुर जा रहा था। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश के पारंपरिक हिंगोट युद्ध में 36 लोग घायल