मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Vinesh Phogat taste gold in wrestling become number one
Written By
Last Modified: सोमवार, 8 मार्च 2021 (13:38 IST)

कुश्ती सीरीज में स्वर्ण जीतकर विनेश फोगाट बनी नंबर एक पहलवान

कुश्ती सीरीज में स्वर्ण जीतकर विनेश फोगाट बनी नंबर एक पहलवान - Vinesh Phogat taste gold in wrestling become number one
रोम:राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों की स्वर्ण विजेता तथा टोक्यो ओलम्पिक में भारत की सबसे बड़ी पदक उम्मीद विनेश फोगाट ने रोम में चल रही माटियो पैलिकोन रैंकिंग कुश्ती सीरीज में स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया है। विनेश ने इसके साथ ही विश्व में अपने वजन वर्ग में नंबर वन रैंकिंग फिर से हासिल कर ली है।
 
26 वर्षीय विनेश ने शनिवार को 53 किग्रा भारवर्ग के फाइनल मुकाबले में कनाडा की पहलवान डायना वीकर को 4-0 से हराया। विनेश ने हफ्ते भर के अंदर दूसरा स्वर्ण पदक जीता है। उन्होंने इससे पहले यूक्रेनियन कुश्ती टूर्नामेंट में भी गोल्ड मेडल हासिल किया था। टोक्यो ओलम्पिक का कोटा हासिल कर चुकी विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता विनेश अब तक ओलंपिक खेलों के लिये क्वालीफाई करने वाली एकमात्र भारतीय महिला पहलवान है।
 
विनेश ने अपने सभी अंक पहले राउंड में हासिल किये और अपनी बढ़त को दूसरे राउंड में दूबरकरार रखकर लगातार दूसरा स्वर्ण जीत लिया । विनेश ने प्रतियोगिता में विश्व की नंबर तीन पहलवान के रूप में प्रवेश किया था और 14 अंक हासिल करके नंबर एक बन गयी . कनाडा की पहलवान टूर्नामेंट से पहले 40वें नंबर पर थी लेकिन अब वह विनेश के बाद दूसरे नंबर पर पहुंच गयी हैं।
 
विनेश ने टूर्नामेंट में एक भी अंक नहीं गंवाया। उन्होंने तीन में से अपने दो मुकाबलों में प्रतिद्वंद्वी को चित किया। एक अन्य भारतीय पहलवान सरिता मोर ने 57 किग्रा में रजत पदक जीता।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
आज है महिला टी-20 कप्तान हरमनप्रीत कौर का जन्मदिन, इस पारी से सब जानने लग गए थे