मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Bajrang Punia said, I am closing all social media handles till the Olympics
Written By
Last Modified: सोमवार, 1 मार्च 2021 (13:44 IST)

बजरंग पूनिया ने कहा, ओलंपिक तक सभी सोशल मीडिया हैंडल बंद कर रहा हूं...

Wrestler Bajrang Punia
नई दिल्ली। ओलंपिक की तैयारियों में लगे पहलवान बजरंग पूनिया ने सोमवार को घोषणा की कि वे जुलाई-अगस्त में टोक्यो में होने वाले खेलों तक अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट को बंद कर रहे हैं। ओलंपिक में भारत की बड़ी उम्मीद माने जा रहे बजरंग ने ट्विटर पर अपने फैसले की घोषणा की।

उन्होंने ट्वीट किया, मैं अपने सभी सोशल मीडिया हैंडल्स को आज से बंद कर रहा हूं। अब ओलंपिक के बाद आप सभी से मुलाकात होगी। उम्मीद करता हूं कि आप अपना प्यार बनाए रखेंगे। जय हिंद। बजरंग ने 2019 विश्व चैंपियनशिप में कोटा हासिल करके ओलंपिक में जगह बनाई थी।

वे अमेरिका में एक महीने के शिविर में भाग लेकर हाल में स्वदेश लौटे थे। यह 27 वर्षीय खिलाड़ी गुरुवार से इटली में विश्व कुश्ती की रैंकिंग सीरीज प्रतियोगिता में भाग लेगा।(भाषा)
ये भी पढ़ें
पिच विवाद पर उमड़ा रिचर्ड्स का भारत प्रेम, पूर्व इंग्लैंड क्रिकेटरों को दिया करारा जवाब