शुक्रवार, 17 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Vinesh Phogat resigns from Indian Railways
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शुक्रवार, 6 सितम्बर 2024 (15:12 IST)

विनेश फोगाट ने भारतीय रेलवे से इस्तीफा दिया, इस पद पर थी कार्यरत

विनेश फोगाट ने भारतीय रेलवे से इस्तीफा दिया, इस पद पर थी कार्यरत - Vinesh Phogat resigns from Indian Railways
भारत की पूर्व पहलवान विनेश फोगाट ने निजी कारणों का हवाला देकर भारतीय रेलवे से शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया जबकि उनके कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की अटकलें तेज हैं।विनेश ने एक्स पर लिखा ,‘‘ भारतीय रेलवे की सेवा करना मेरे जीवन का यादगार और गर्व से भरा समय रहा।’’

वह उत्तरी रेलवे में विशेष कर्तव्य अधिकारी (OSD) के पद पर कार्यरत थी।उन्होंने आगे लिखा ,‘‘ मैने रेलवे की सेवा से खुद को अलग करने का फैसला किया है और भारतीय रेलवे के संबंधित अधिकारियों को अपना इस्तीफा भेज दिया है।’’

विनेश ने इस सप्ताह कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की थी जिससे उनके कांग्रेस में शामिल होने और अगले महीने हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ने की अटकलें लगाई जा रही हैं।

विनेश ने लिखा ,‘‘ मैं रेलवे द्वारा देश की सेवा करने का मौका दिये जाने के लिये सदैव भारतीय रेलवे परिवार की आभारी रहूंगी।’’
Vinesh Phogat
विनेश ने पेरिस ओलंपिक में 50 किलो के स्वर्ण पदक के मुकाबले से ठीक पहले वजन सौ ग्राम अधिक आने के कारण अयोग्य करार दिया गया जिसके बाद उन्होंने कुश्ती से संन्यास ले लिया था। उनकी अपील को खेल पंचाट ने खारिज कर दिया था।

विनेश ने उत्तरी रेलवे के महाप्रबंधक को लिखे इस्तीफे में लिखा ,‘‘ मैं अनुरोध करती हूं कि मैं विनेश , पत्नी सोमवीर राठी, इस समय उत्तर रेलवे खेल में ओएसडी के पद पर कार्यरत हूं। निजी कारणों और पारिवारिक परिस्थितियों के कारण मैं इस पद पर अपने कर्तव्य का निर्वहन नहीं कर सकूंगी , इसलिये बिना किसी दबाव के इस्तीफा दे रही हूं।’’विनेश ने इस्तीफा तुरंत प्रभाव से स्वीकार करने का अनुरोध भी किया है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
BGT से पहले भारतीय तेज गेंदबाजों से डरा हुआ है यह कंगारू बल्लेबाज