शुक्रवार, 25 जुलाई 2025
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Uttarakhand Water Police saved international Kabaddi player Hooda from drowning
Written By WD Sports Desk
Last Modified: गुरुवार, 24 जुलाई 2025 (10:20 IST)

अर्जुन पुरस्कार विजेता दीपक हुड्डा गंगा में डूबते-डूबते बचे, जल पुलिस ने समय रहते बचाई जान

deepak hooda kabaddi player
X

Kabaddi Player Deepak Hooda : अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी और अर्जुन पुरस्कार विजेता दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) को हर की पौड़ी में गंगा नदी में डूबने से बचा लिया गया जिससे बुधवार को यहां एक बड़ा हादसा टल गया।
 
पुलिस ने बताया कि हुड्डा नहाते समय नदी की तेज धाराओं में बह गए थे लेकिन प्रांतीय सशस्त्र पुलिस की 40वीं बटालियन और उत्तराखंड जल पुलिस के गोताखोर घाट पर शोर सुनकर तुरंत उनके बचाव के लिए आ गए।
 
जल पुलिस के गोताखोर राफ्ट लेकर नदी में कूद पड़े और डूब रहे कबड्डी खिलाड़ी को कुछ ही मिनटों में सुरक्षित बाहर निकाल लिया। गंगा की तेज धाराओं के बावजूद राहत दल ने साहस और समझदारी दिखाते हुए एक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी की जान बचाई।

पुलिस ने बताया कि हुड्डा अपने दोस्तों के साथ हरिद्वार आए थे। उन्होंने प्रो कबड्डी लीग में कप्तानी की है और देश के लिए कई अंतरराष्ट्रीय पदक जीते हैं।
 
उनकी पत्नी स्वीटी बोरा भी एक अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज और अर्जुन पुरस्कार विजेता हैं।
 
उत्तराखंड जल पुलिस ने कांवड़ यात्रा के दौरान सैकड़ों लोगों को डूबने से बचाया है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
दिव्या देशमुख का धमाका! FIDE विमेंस वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय बनकर रचा इतिहास