शुक्रवार, 25 जुलाई 2025
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. FIDE Women's World Cup Divya Deshmukh in final
Written By WD Sports Desk
Last Updated : गुरुवार, 24 जुलाई 2025 (10:52 IST)

दिव्या देशमुख का धमाका! FIDE विमेंस वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय बनकर रचा इतिहास

FIDE Women’s World Cup final
@Media_SAI/X

FIDE Women’s World Cup final : अंतरराष्ट्रीय मास्टर दिव्या देशमुख (Divya Deshmukh) ने बुधवार को यहां फिडे महिला विश्व शतरंज कप के सेमीफाइनल के दूसरे गेम में पूर्व विश्व चैंपियन चीन की झोंगयी टैन (Tan Zhongyi) को पराजित कर मिनी मैच 1.5-0.5 से जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। इस प्रक्रिया में दिव्या कैंडिडेट्स टूर्नामेंट में जगह बनाने वाली पहली भारतीय बन गईं।
 
फाइनल में जगह बनाने के साथ ही अगले साल महिला कैंडिडेट्स टूर्नामेंट में उनका प्रवेश भी सुनिश्चित हो गया है जिससे मौजूदा महिला विश्व चैंपियन वेनजुन जू के प्रतिद्वंदी का फैसला होगा।
 
दिव्या ने चीन की दूसरी वरीयता प्राप्त जोनर झू और हमवतन ग्रैंडमास्टर डी हरिका को क्वार्टर फाइनल में हराने के बाद इस प्रतियोगिता में अपना दबदबा बरकरार रखा और टैन के खिलाफ 101 चाल में जीत उनके बढ़ते शतरंज कौशल का प्रमाण था।

दूसरे सेमीफाइनल में कोनेरू हम्पी ने 75 चाल में चीन की शीर्ष वरीयता प्राप्त टिंगजी लेई के साथ ड्रॉ खेला।
 
हम्पी अब छोटे प्रारूप में लेई के खिलाफ टाई-ब्रेकर खेलेंगी। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
अपने देश में पहचान नहीं मिलने की कमी पूरी हुई, इंजीनियर ने स्टैंड का नाम रखने पर कहा