• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Under-17 FIFA World Cup, Colombian Football Team
Written By
Last Modified: गुरुवार, 21 सितम्बर 2017 (17:37 IST)

फीफा विश्वकप : भारत पहुंची कोलंबियाई टीम

फीफा विश्वकप : भारत पहुंची कोलंबियाई टीम - Under-17 FIFA World Cup, Colombian Football Team
नई दिल्ली। कोलंबिया की फुटबॉल टीम छह अक्टूबर से शुरू होने वाले अंडर-17 फीफा विश्वकप के लिए भारत पहुंच गई, जो टूर्नामेंट के लिए पहुंचने वाली पहली विदेशी टीम भी है। दिल्ली पहुंचने पर कोलंबिया के कोच ओर्लांडो रेस्ट्रेपो ने कहा हम यहां पहुंचकर बहुत खुश हैं। 
       
कोलंबिया की टीम बुधवार देर रात दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंची। वह पहली बार भारत की मेज़बानी में हो रहे फीफा टूर्नामेंट के लिए पहुंचने वाली पहली विदेशी टीम है जो 15 दिन पहले ही पहुंच गई है। दक्षिण अमेरिकी देश को ग्रुप ए में रखा गया है जहां वह दिल्ली में दो मैच खेलेगी जबकि उसका एक मैच नवी मुंबई में होगा। 
       
दिल्ली पहुंचने पर कोलंबिया के कोच ओर्लांडो रेस्ट्रेपो ने कहा हम यहां पहुंचकर बहुत खुश हैं। हमारे खिलाड़ी और स्टाफ प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंट खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे। लॉस कैफेटेरोस के नाम से जानी जाने वाली कोलंबिया की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम छठी बार अंडर-17 फीफा विश्वकप में हिस्सा ले रही है। हालांकि उसने टूर्नामेंट के आखिरी तीन सत्रों में हिस्सा नहीं लिया है। आखिरी बार कोलंबिया की जूनियर फुटबॉल टीम वर्ष 2009 में नाइजीरिया में हुए टूर्नामेंट में खेली थी।
        
कोलंबियाई टीम ने इसी वर्ष के शुरूआत में दक्षिण अमेरिका के अंडर-17 चैंपियनशिप में तीसरे स्थान पर रहते हुए विश्वकप के लिए क्वालीफाई किया है। टूर्नामेंट की स्थानीय समिति के निदेशक जेवियर सेप्पी ने कोलंबिया के आने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा हम खुश हैं कि कोलंबिया यहां आने वाली पहली टीम है। उनके आने से साफ है कि टूर्नामेंट अब शुरू होने से बस चंद कदम दूर है। कोलंबिया के अलावा 22 अन्य टीमें अगले दो सप्ताह में भारत पहुंचेंगी। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
कोलकाता वन-डे : ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए मिला 253 रनों का लक्ष्य