सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India Australia Kolkata ODI
Written By
Last Updated :कोलकाता , गुरुवार, 21 सितम्बर 2017 (22:14 IST)

भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे मैच के हाईलाइट्‍स

भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे मैच के हाईलाइट्‍स - India Australia Kolkata ODI
कोलकाता। कप्तान विराट कोहली के शानदार 92 रनों के बाद कुलदीप यादव की यादगार है‍टट्रिक की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को आज दूसरे एकदिवसीय मैच में 50 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत पांच वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे हो गया है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 252 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 43.1 ओवर में 202 रनों पर ही धराशायी हो गई। दोनों टीमों के बीच तीसरा वनडे मैच 24 सितम्बर को इंदौर में खेला जाएगा। मैच के हाईलाइट्‍स...

मैच का स्कोरकार्ड 
* भारत ने ऑस्ट्रेलिया को  50 रन से हराया 
* भारत ने पांच एकदिवसीय मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त 
* ऑस्ट्रेलिया टीम 43.1 ओवर में 202 रनों पर सिमटी 
* ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम विकेट केन रिचर्डसन का खोया
* भुवनेश्वर कुमार ने रिचर्डसन को शून्य पर पगबाधा आउट किया
* मैच में कुलदीप यादव ने शानदार हैटट्रिक ली
* ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 39.4 ओवर 9 विकेट पर 182 रन 
* कुल्टर 8 रन पर बने पांड्‍या का शिकार 
* ऑस्ट्रेलिया का नौवां विकेट गिरा 
* ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए चाहिए 65 बॉल पर 72 रन
* ईडन गार्डन पर किसी मैच में यह दूसरी बार 'हैटट्रिक' ली गई है
* इससे पहले इसी मैदान पर टेस्ट मैच में हरभजन सिंह ने हैटट्रिक ली थी
* हरभजन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में यह कारनामा 2001 में किया था
* टेस्ट क्रिकेट में हरभजन हैटट्रिक लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने थे 
* हरभजन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में पोटिंग, गिलक्रिस्ट और शेन वॉर्न के विकेट लिए थे
* इसी टेस्ट में वीवीएस लक्ष्मण ने विजयी पारी खेली थी
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 32.4 ओवर में 8 विकेट खोकर 148 रन
पैट कमिन्स को कुलदीप यादव ने धोनी के हाथों कैच करवाया
ऑस्टेलिया का आठवां विकेट गिरा 
कुलदीप यादव की हैटट्रिक 
*ऑस्ट्रेलिया का सातवां विकेट गिरा 
 *ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट गिरा 
वेड 2 रन बनाकर आउट 
कुलदीप यादव ने लिया वेड का विकेट 
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 32.2 ओवर में 6 विकेट खोकर 148 रन
ऑस्ट्रेलिया को 105 रनों की जरूरत 
 31 ओवर में पांच विकेट खोकर 139 रन
 ऑस्ट्रेलिया का पांचवां विकेट गिरा
* ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 29.5 ओवर में 5 विकेट खोकर 138 रन
* स्मिथ को हार्दिक पांड्‍या की गेंद पर जडेजा ने कैच किया  
* स्मिथ 59 रन बनाकर आउट 
 
ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिरा
* मैक्सवेल को चहल ने धोनी के हाथों स्टपिंग करवाया 
* मैक्सवेल ने 18 गेंदों पर बनाए 14 रन 
* ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 22.5 ओवर में 4 विकेट खोकर 147 रन
 
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरा विकेट गंवाया...
* ट्रेविस हेड को चहल की गेंद पर मनीष पांडे ने लपका
* ट्रेविस हेड 39 रन बनाकर पैवेलियन लौटे
* 17 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3 विकेट खोकर 85 रन
*ऑस्ट्रेलिया को अभी भी जीत के लिए 168 रनों की जरूरत है
 
* 12 ओवरों के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 2 विकेट खोकर 61 रन 
* स्मिथ 16 और ट्रेविस हेड 24 रन बनाकर क्रीज पर
* स्मिथ 16 रन बनाकर क्रीज पर
* 10 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 2 विकेट खोकर 47 रन

* ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट गिरा 
* वार्नर 1 रन बनाकर आउट 
* ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4.5 ओवर में 2 विकेट खोकर 9 रन
* ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3 ओवर में 1 विकेट खोकर 2 रन
* कार्टराइट 1 रन बनाकर भुवनेश्वर का शिकार बने 
* ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका
 
भारतीय बल्लेबाजी के मुख्य बिंदु-
* 50वें ओवर की अंतिम गेंद पर चहल रनआउट
* ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए मिला 253 रनों का लक्ष्य 
* चहल रन आउट, भारत ने बनाए 252 रन 
* भारत का दसवां विकेट गिरा 
* भारत का स्कोर 49.1 ओवर में 9 विकेय खोकर 246 रन
* हार्दिक पांड्‍या 20 रन बनाकर आउट
* भारत का नौवां विकेट गिरा
* कुलदीप यादव शून्य पर आउट
* भारत का स्कोर 48.2 ओवर में 8 विकेट खोकर 239 रन
* भारत का आठवां विकेट गिरा
* भुवनेश्वर को केन की गेंद पर मैक्सवेल ने लपका
* भुवनेश्वर कुमार 20 रन बनाकर आउट 
* भारत का सातवां विकेट गिरा 
* 47.4 ओवर में बारिश से रुका मैच 
* हार्दिक पांड्‍या का कैच, नो बॉल दी गई
* ऑस्ट्रेलिया टीम ने रन आउट की अपील की
* 43 ओवरों के बाद भारत का स्कोर 6 विकेट खोकर 218 रन 
* भारत का स्कोर 39.1 ओवर में 6 विकेट खोकर 206 रन
* भारत का छठा विकेट गिरा 
* महेन्द्र केन का शिकार बने 
* केन ने धोनी को रिचर्ड्‍सन के हाथों कैच करवाया 
* भारत का स्कोर 37.5 ओवर में 5 विकेट खोकर 197 रन 
* कोहली 92 रन बनाकर आउट
* विराट कोहली आउट 
* भारत का पांचवां विकेट गिरा 
* भारत का चौथा विकेट गिरा
* केदार जाधव आउट 
* भारत का तीसरा विकेट गिरा, मनीष पांडे 3 रन बनाकर आउट।
* भारत का दूसरा विकेट गिरा, रहाणे 55 रन बनाकर रन आउट। भारत का स्कोर 23.4 ओवर में दो विकेट पर 121 रन।
* दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी। 
* विराट कोहली और रहाणे के अर्धशतक। 
* 20 ओवर बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 101 रन। कोहली और रहाणे 45-45 रन बनाकर खेल रहे हैं। 
* विराट कोहली और रहाणे में अर्धशतकीय साझेदारी। भारत का स्कोर 17.2 ओवर में एक विकेट पर 83 रन। 
* 11 ओवर बाद टीम का स्कोर एक विकेट पर 50 रन। 
* पांच ओवर के बाद भारत का स्कोर 19/0 था, लेकिन अगले ही ओवर में रोहित शर्मा के रूप में भारत को पहला झटका लगा।
* अजिंक्य रहाणे और रोहित शर्मा ने भारतीय पारी का आगाज़ किया और चार ओवर में 18 रन बना दिए। इस दौरान रहाणे ने दो और शर्मा ने एक चौका लगाया।
* 7 रनों के निजी स्कोर पर कुल्टर नाइल ने रोहित को अपनी ही गेंद पर लपक लिया।  
* भारतीय टीम वनडे सीरीज़ का पहला मैच जीतकर 1-0 से आगे है।   

भारतीय टीम ने इस मैच के लिए कोई बदलाव नहीं किया है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने अपने अंतिम ग्यारह खिलाड़ियों में दो बड़े परिवर्तन किए हैं। एडम जंपा और जेम्स फॉक्नर के स्थान पर रिचर्ड्‍सन और अगर को मौका दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया यह मुकाबला जीतकर सीरीज में वापसी करना चाहेगी।

ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिरा