मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli Team India captain
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 19 सितम्बर 2017 (15:45 IST)

विराट को मिला शादी का अनोखा प्रस्ताव, चौंक जाएंगे...

विराट को मिला शादी का अनोखा प्रस्ताव, चौंक जाएंगे... - Virat Kohli Team India captain
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर की महिला प्रशंसकों में किस कदर लोकप्रियता है यह सभी जानते हैं, लेकिन पाकिस्तान में चल रही विश्व एकादश सीरीज के दौरान उनका एक अनोखा ही फैन सामने आया जिसे देखकर तो शायद विराट भी थोड़े शर्मा जाएंगे।
 
दरअसल पाकिस्तान के लाहौर में विश्व एकादश और पाकिस्तानी टीम के बीच ट्‍वेंटी 20 सीरीज चल रही है, लेकिन इस दौरान दुनियाभर के बड़े क्रिकेटरों और मेजबान टीम के खिलाड़ियों के बजाय स्टेडियम में भारतीय कप्तान विराट का प्रशंसक स्टेडियम में दिखाई दिया तो सभी कुछ हैरान हुए, लेकिन यह हैरानी तब और बढ़ गई जब लोगों ने उसके हाथ में पोस्टर देखा।
 
यह प्रशंसक कोई सामान्य व्यक्ति नहीं बल्कि स्टेडियम में सुरक्षा में लगा एक पाकिस्तानी पुलिसकर्मी था और सबसे अजीबोगरीब बात यह थी कि उसके हाथ में जो पोस्टर था उस पर लिखा था- कोहली क्या तुम मुझसे शादी करोगे।
विराट दुनियाभर में जहां भी क्रिकेट दौरों के लिए जाते हैं स्टेडियम में कई बार महिलाओं को इस तरह के शादी के प्रस्ताव का बैनर लिए तो कई बार देखा गया है, लेकिन किसी पुरुष के इस तरह के प्रस्ताव ने तो सभी का ध्यान ही नहीं खींचा बल्कि हैरान भी कर दिया।
 
पाकिस्तान में भारतीय कप्तान के प्रशंसकों की बड़ी संख्या है और कुछ वर्ष पहले विराट के एक पाकिस्तानी प्रशंसक को घर पर भारतीय तिरंगा फहराने के आरोप में जेल तक की सजा भुगतनी पड़ी थी। वहीं पाकिस्तानी मीडिया और पूर्व क्रिकेटर भी विराट के नेतृत्व क्षमता और उनके खेल के लिए हमेशा उनकी प्रशंसा करते हैं। हालांकि इस बार विराट को यहां एक अजीब फैन भी मिल गया है।
 
इस पुरुष पुलिसकर्मी के भारतीय स्टार खिलाड़ी को शादी के प्रस्ताव के बाद वह सोशल मीडिया पर काफी चर्चित हो गए हैं। कई पाकिस्तानी क्रिकेट प्रशंसकों ने विराट और महेंद्रसिंह धोनी के विश्व एकादश टीम में नहीं होने पर दुख जताया है, लेकिन साथ ही विराट के इस प्रशंसक को लेकर वे लोट-पोट भी हो रहे हैं।
 
गौरतलब है कि पाकिस्तान में वापिस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को पटरी पर लाने के लिए विश्व एकादश और पाकिस्तानी टीम के बीच ट्‍वेंटी 20 सीरीज कराई जा रही है। इसके बाद अक्टूबर में श्रीलंकाई टीम भी पाकिस्तान दौरे पर पहुंचेगी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
इंदौर वनडे को लेकर जबरदस्त उत्साह, एमपीसीए ने लिया यह बड़ा फैसला...