शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Ukrainian player elina svitolina opts out to play against Russian player
Written By
Last Modified: मंगलवार, 1 मार्च 2022 (12:00 IST)

रूस यूक्रेन का युद्ध पहुंचा टेनिस कोर्ट तक, इस खूबसूरत महिला खिलाड़ी ने खेलने से किया मना

Ukraine
कीव: यूक्रेन की टेनिस स्टार एलिना स्वितोलिना ने मॉन्टेरी ओपन से अपना नाम वापस ले लिया है। वह मंगलवार को पहले दौर में रूस की अनास्तासिया पोटापोवा के खिलाफ खेलने वाली थी।
दुनिया की 15वीं रैंक की खिलाड़ी स्वितोलिना ने एसोसियेशन ऑफ टेनिस प्रोफेशनल्स (एटीपी), महिला टेनिस एसोसियेशन (डब्ल्यूटीए) और अंतरराष्ट्रीय टेनिस संघ (आईटीएफ) से रूसी या बेलारूसी नागरिकों को बिना किसी राष्ट्रीय प्रतीक, झंडे या गान के केवल एथलीटों के रूप में स्वीकार करने के लिए आईओसी की सिफारिशों का पालन करने का अनुरोध किया है।यूक्रेनी खिलाड़ी ने कहा कि वह कल मॉन्टेरी में नहीं खेलेंगी और न ही रूसी या बेलारूसी टेनिस खिलाड़ियों के खिलाफ कोई अन्य मैच खेलेंगी।
उन्होंने कहा,"मैं किसी भी रूसी एथलीट को दोष नहीं देती। वे हमारी मातृभूमि पर हमला के लिए जिम्मेदार नहीं हैं। इसके अलावा मैं सभी खिलाड़ियों को विशेष रूप से रूसी और बेलारूसियों को धन्यवाद देना चाहती हूं, जिन्होंने युद्ध के खिलाफ बहादुरी से आवाज उठाई। उनका समर्थन जरूरी है।"
यूक्रेनी खिलाड़ियों ने डब्ल्यूटीए से रूस की निंदा करने की मांग की

यूक्रेनी टेनिस खिलाड़ी मार्ता कोस्त्युक और लेसिया त्सुरेंको ने अपने देश में रूसी सैन्य कार्रवाई की निंदा नहीं करने के लिए महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) की आलोचना की।

कोस्त्युक और त्सुरेंको दोनों ने ट्वीट किया,"हमारी मातृभूमि की स्थिति पर प्रतिक्रिया की कमी पर काफी आश्चर्य और असंतोष हैं।'

उन्होंने कहा,'हम डब्ल्यूटीए से मांग करते हैं कि डब्ल्यूटीए तुरंत रूसी सरकार की निंदा करें, सभी खेलों को रूस से बाहर आयोजित करें और ऐसा करने के लिए आईटीएफ से संपर्क करें।"

यूक्रेनी खिलाड़ियों डब्ल्यूटीए से आईओसी के मार्गदर्शन का पालन करने का आग्रह किया, जिसने रूस पर खेल प्रतिबंध लगाने का आह्वान किया है।'उन्होंने ट्वीट किया,"युद्ध बंद करो। रूसी आक्रमण बंद करो। हमारे घरों में शांति लाओ। मानव बनो।' (वार्ता)
ये भी पढ़ें
क्या विराट कोहली के 100वें टेस्ट में खत्म होगा शतक का 2 साल पुराना इंतजार