सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. UEFA, Russian Football Club
Written By
Last Modified: गुरुवार, 18 अक्टूबर 2018 (16:07 IST)

यूईएफए ने रूसी फुटबॉल क्लब पर लगाया बैन

यूईएफए ने रूसी फुटबॉल क्लब पर लगाया बैन - UEFA, Russian Football Club
ज्यूरिख। यूरोपियन फुटबॉल संस्था (यूईएफए) ने रूस के फुटबॉल क्लब रूबीन कजान को तय सीमा से अधिक पैसा खर्च करने के नियम का उल्लंघन करने के आरोप में एक वर्ष के लिए निलंबित कर दया है।
 
 
यूईएफए ने गुरुवार को जारी अपने बयान में बताया कि वित्तीय पारदर्शिता के मद्देनज़र यह फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि यदि क्लब यूरोप के लिए क्वालीफाई कर लेता है तो अगले 2 सत्रों के लिए यह प्रतिबंध प्रभावी होगा। 
 
फुटबॉल संस्था ने कहा, कजान क्लब को यूईएफए के अगले क्लब चैंपियनशिप से बाहर कर दिया गया है, ऐसे में यदि क्लब क्वालीफाई कर लेता है तो अगले 2 सत्रों के लिए यह प्रतिबंध लागू होगा और वह इनमें नहीं खेल सकेगा। यूईएफए ने इस मामले पर अधिक जानकारी नहीं दी लेकिन इसे 'समझौता करार' के नियम में उल्लंघन बताया। 
 
यूईएफए ने अमीर क्लब मालिकों को तय सीमा से अधिक पैसा क्लबों में निवेश करने से रोकने, अपनी टीम संख्या को बढ़ाने और अधिक खिलाड़ी रखने के लिए फाइनेंशल फेयर प्ले या वित्तीय ईमानदारी जैसे नियम को लागू किया है।
ये भी पढ़ें
तेज गेंदबाज मकसूद पाकिस्तान की टी-20 टीम में शामिल