गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Pakistan, fast bowler, T-20 team
Written By
Last Modified: गुरुवार, 18 अक्टूबर 2018 (16:17 IST)

तेज गेंदबाज मकसूद पाकिस्तान की टी-20 टीम में शामिल

तेज गेंदबाज मकसूद पाकिस्तान की टी-20 टीम में शामिल - Pakistan, fast bowler, T-20 team
कराची। पाकिस्तान के चयनकर्ताओं ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के लिए बाए हाथ के तेज गेंदबाज वकास मकसूद के रूप में नया चेहरा अपनी टीम में शामिल किया है।
 
 
मकसूद को घरेलू स्तर पर लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के कारण चुना गया। वह अभी 30 साल के हैं और उन्होंने अपने करियर में 19 टी-20 मैचों में 20 विकेट लिए हैं। 
 
अनुभवी मोहम्मद हफीज की भी टी-20 टीम में वापसी हुई है। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्तमान टेस्ट श्रृंखला में 18वें खिलाड़ी के रूप में शामिल किया था और उन्होंने पहले टेस्ट मैच में शतक जमाया था। 
 
टीम इस प्रकार है : सरफराज अहमद (कप्तान), फखर जमान, मोहम्मद हफीज, साहिबजादा फरहान, बाबर आजम, शोएब मलिक, आसिफ अली, हुसैन तल्लात, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, उस्मान खान शानवारी, हसन अली, इमाद वासीम, वकास मकसूद, फहीम अशरफ।
 
ये भी पढ़ें
मुंबई सिटी के देवेंद्र सिंह चोटिल, लाउरेंको टीम में