• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Abu Dhabi, Run out, Azhar Ali
Written By
Last Modified: गुरुवार, 18 अक्टूबर 2018 (14:40 IST)

PAK vs AUS Test : पाकिस्तान के बल्लेबाज अजहर अली के रन आउट होने का किस्सा....

PAK vs AUS Test : पाकिस्तान के बल्लेबाज अजहर अली के रन आउट होने का किस्सा.... - Abu Dhabi, Run out, Azhar Ali
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच अबू धाबी में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान एक बहुत ही दिलचस्प वाक्या देखने को मिला। पाकिस्तान के बल्लेबाज अजहर अली के साथ ऐसा कुछ हुआ‍ कि चौका जड़ने की गलतफहमी के चलते वे रन आउट हो गए। इस बल्लेबाज ने 64 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली।

 
उल्लेखनीय है कि अजहर ने पीटर सिडल की गेंद पर शॉट लगाया और गेंद किनारा लेते हुए गली के पास से निकल गई। हालांकि गेंद बाउंड्री लाइन के पास जाकर रुक गई। मिशेल स्टार्क ने गेंद का पीछा किया और उसे विकेटकीपर टिन पेन की ओर फेंका। अजहर इससे निश्चिंत नजर आए क्योंकि उन्हें लगा कि गेंद बाउंड्री लाइन पार कर चुकी है, यह समझकर वह दूसरे छोर पर खड़े असाद शफीक से कुछ बातें कर रहे थे कि पेन ने बिना कोई गलती किए विकेट गिरा दिया।
 
अजहर ने 141 गेंदों की अपनी संयमित पारी में 4 चौके लगे। वह इस टेस्ट मैच की पहली पारी में 15 रन बना पाए थे। 33 वर्षीय अजहर अली इससे पहले दुबई में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में कुछ खास नहीं कर सके थे। उन्होंने पहली पारी में 18 और दूसरी पारी में केवल 4 रन बनाए थे। पाकिस्तान ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और पहली पारी में 282 रन बनाए। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम 145 रन पर ऑलआउट हो गई।
 
ये भी पढ़ें
पाक क्रिकेटर कनेरिया ने माना फिक्सिंग का आरोप