• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Tottenham Hotspur, Champions League, Football Tournament
Written By
Last Updated : गुरुवार, 9 मई 2019 (19:51 IST)

टोटेनहैम ने रचा इतिहास, पहली बार पहुंचा चैंपियंस लीग के फाइनल में

टोटेनहैम ने रचा इतिहास, पहली बार पहुंचा चैंपियंस लीग के फाइनल में - Tottenham Hotspur, Champions League, Football Tournament
एम्सटर्डम। टोटेनहैम हॉटस्पर ने चैंपियंस लीग फुटबॉल टूर्नामेंट नया इतिहास रच दिया है। टोटेनहैम ने यहां एजेक्स को 3-2 से हराकर पहली बार चैंपियंस लीग के फाइनल में प्रवेश कर लिया, जहां उसका मुकाबला लीवरपूल से होगा। लीवरपूल ने बार्सिलोना को 4-0 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर किया था। 
 
गत सप्ताह लंदन में सेमीफाइनल के पहले चरण में 0-1 की शिकस्त के बाद टोटेनहैम को गोल अंतर की बदौलत लीग के फाइनल में जगह मिल गई।

हाफ टाइम में 0-2 से पिछड़ने के बाद टोटेनहैम ने दूसरे हाफ में वापसी करते हुए स्कोर 2-2 कर दिया। टीम के लिए 96वें मिनट में लुकास मौरा ने अपनी हैट्रिक पूरी करते हुए विजयी गोल दागा और टोटेनहैम ने 3-2 के अंतर से मैच अपने नाम कर लिया। 
 
एजेक्स कोच एरिक टेन हैग को जोएल वेल्टमैन की जगह नौसैर मजरूई को उतारना महंगा पड़ा। हालांकि अभ्यास मैच में डेविड नेरेस के चोटिल होने के कारण टेन हैग को मैच शुरू होने से चंद क्षण पहले ही बदलाव करना पड़ा। कैस्पर डोलबर्ग को सेंटर फारवर्ड तथा डुसान तादिक को लेफ्ट में उतारा गया। 
 
टोटेनहैम कोच मोरिसियो पोचेतिनो की टीम में दक्षिण कोरिया के स्ट्राइकर सन हियूंग मिन ने निलंबन के बाद वापसी की, लेकिन चोटिल फारवर्ड हैरी केन बाहर रहे। मौसा सिसोको को चोटिल डिफेंडर डैविनसन सांचेज की जगह मिली। 
 
मैच के पहले पांच मिनट में एजेक्स के डॉनी वेन डी बी, हाकिम जिएच और डुसान तादिक के शॉट्स से टीम का दबदबा दिखाई दे रहा था। लासे शोने के कार्नर पर 19 वर्षीय कप्तान माथिजिस ड लिग्ट ने ओपनिंग गोल किया और बेहतरीन शुरुआत की। 
टोटेनहैम ने भी अपने प्रयास जारी रखे। सन ने एजेक्स के गोल के तुरंत बाद बढ़िया शॉट दागा जो पोस्ट से जा लगा जबकि डेले अली का शॉट बाहर निकल गया। इसके अलावा क्रिस्टियन एरिकसेन, लुकास मौरा और सन ने भी गोल के प्रयास किए। 
 
रियाल मैड्रिड और जुवेंटस के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन कर चुकी एजेक्स ने के लिए तादिक ने हाकिम के पास पर 35वें मिनट में गोल कर स्कोर 2-0 पहुंचा दिया। 
 
हालांकि मैच के दूसरे हाफ में एजेक्स ने गलतियां की जिसका फायदा विपक्षियों को मिला और 55वें मिनट में लुकास ने टीम के लिए गोल कर दिया वहीं इसके चार मिनट बाद मौरा ने मैच में अपना दूसरा गोल कर स्कोर 2-2 से बराबर पहुंचा दिया। 
 
रोमांचक मुकाबले में एजेक्स ने फिर विजयी गोल के कई मौके बनाए लेकिन समय समाप्ति से 10 मिनट पहले जिएच का शॉट पोस्ट से टकराकर निकल गया।

आखिरी पांच मिनट में दोनों टीमों ने तेजी दिखाई और स्पर डिफेंडर जॉन वेर्टोगहेन का शॉट क्रॉस बार चला गया लेकिन इंजरी टाइम में मौरा ने अपना तीसरा गोल करते हुए पहली बार टोटेनहैम को चैंपियंस लीग के फाइनल में पहुंचा दिया।
ये भी पढ़ें
बारिश के कारण रद्द रहा पाकिस्तान और इंग्लैंड का पहला वनडे मैच