• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Iker Casillas
Written By
Last Updated : गुरुवार, 2 मई 2019 (18:14 IST)

फुटबॉल के स्टार गोलकीपर को मैदान में ही आया हार्टअटैक, बच गई जान

फुटबॉल के स्टार गोलकीपर को मैदान में ही आया हार्टअटैक, बच गई जान - Iker Casillas
लिस्बन। पुर्तगाल के प्रतिष्ठित क्लब पोर्टों के गोलकीपर आइकेर कैसिलास को अभ्यास के दौरान हृदयाघात के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है।
 
पुर्तगाली क्लब ने कहा कि कैसिलास को अभ्यास सत्र के दौरान ट्रेनिंग के बाद अचानक हृदयाघात हो गया, उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां आपात विभाग में उनका उपचार कराया गया। वह सर्जरी के बाद अब खतरे से बाहर हैं। 
 
37 साल के स्पेनिश फुटबॉलर का क्लब के साथ मार्च में वर्ष 2019 से 2020 तक के लिए नया करार हुआ था, वे 2015 में क्लब का हिस्सा बने थे। इससे पहले बतौर गोलकीपर वे रियाल मैड्रिड के लिए 16 सत्रों में खेल चुके हैं और क्लब को 5 स्पेनिश लीग तथा 3 चैंपियंस ट्रॉफी खिताब दिलाने में मदद की। 
 
इस सत्र में कैसिलास का प्रदर्शन भी काबिलेतारीफ था। पोर्टो पुर्तगाली प्रीमिएरा लीगा में दूसरे नंबर पर है और बेनेफिका से 2 अंक पीछे है। कैसिलास के हृदयाघात से क्लब को अपना खिताब बचाने में मुश्किलें पैदा हो सकती हैं। 
 
कैसिलास की बीमारी के बाद साफ नहीं है कि अनुभवी गोलकीपर अपना करियर आगे जारी रखेंगे या नहीं, हालांकि यह साफ है कि वह इस सत्र में क्लब के बचे हुए मैचों में हिस्सा नहीं लेंगे।
ये भी पढ़ें
मां को भेजता था गंदे मैसेज इसलिए की डीएसपी की हत्या