भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम ने रविवार को थॉमस कप के फाइनल में 14 बार के चैंपियन इंडोनेशिया को 3-0 से हराया।ठाकुर ने बयान में कहा, मलेशिया, डेनमार्क और इंडोनेशिया के खिलाफ प्ले आफ में लगातार मुकाबलों में जीत की भारत की असाधारण उपलब्धि नियमों में छूट की हकदार है।
उन्होंने कहा, मैं गर्व के साथ उस टीम को एक करोड़ रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा करता हूं जिसने भारतीयों को इस सप्ताहांत खुशी के पल दिए।ठाकुर ने इस एतिहासिक जीत के लिए भारतीय टीम के खिलाड़ियों, कोच और सहयोगी स्टाफ को बधाई थी।As #TeamIndia defeats 14-time #ThomasCup Champions Indonesia (3-0) to win its st ever #ThomasCup2022, @IndiaSports is proud to announce a cash award of ₹ 1 crore for the team in relaxation of rules to acknowledge this unparalleled feat!
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) May 15, 2022
Congratulations Team India!! https://t.co/QMVCvBDDZS
उन्होंने कहा, किदांबी श्रीकांत और एचएस प्रणय ने जब भी कोर्ट पर कदम रखा तो जीत दर्ज की। सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की युगल जोड़ी ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए छह में से पांच मैच में महत्वपूर्ण अंक जुटाए जिसमें तीन मुकाबले नॉकआउट चरण के रहे।
ठाकुर ने कहा, लक्ष्य सेन ने इंडोनेशिया के खिलाफ पहला मैच जीतकर अपना जज्बा दिखाया। मुझे यकीन है कि एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला तथा कृष्ण प्रसाद गारगा और विष्णुवर्धन गौड़ पंजाला की पुरुष युगल जोड़ी और प्रियांशु राजावत को इस एतिहासिक अभियान का हिस्सा बनकर काफी फायदा हुआ होगा।
खेल मंत्रालय ने कहा कि उसने खिलाड़ियों को ट्रेनिंग और प्रतियोगिताओं में खेलने का समर्थन करके इस अभूतपूर्व सफलता में योगदान दिया है।बयान के अनुसार, जनवरी में 10 हफ्ते के राष्ट्रीय शिविर से खिलाड़ियों के फिटनेस स्तर में सुधार में मदद मिली। युगल खिलाड़ियों की सहायता के लिए कोच के रूप में मथियास बो को जोड़ना भी महत्वपूर्ण रहा।

इसमें कहा गया, पिछले चार साल में मंत्रालय ने भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों की ट्रेनिंग और प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने पर 67 करोड़ 19 लाख रुपये खर्च किए हैं जिसमें विदेशी और भारतीय कोच का वेतन भी शामिल है।बयान के अनुसार, पिछले साल मंत्रालय ने 14 अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में खिलाड़ियों के हिस्सा लेने का खर्चा उठाया जिस पर चार करोड़ 50 लाख रुपये खर्च हुए।
थॉमस कप बैडमिंटन में ऐतिहासिक जीत से भारत में खुशी की लहर
प्रतिष्ठित थॉमस कप बैडमिंटन टूर्नामेंट में पहली खिताबी जीत के बाद रविवार को भारत के सभी वर्गों और क्षेत्रों के लोगों में खुशी की लहर देखने को मिली।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता निशानेबाज अभिनव बिंद्रा के साथ देश के राजनीतिक वर्ग, खेल बिरादरी, मनोरंजन जगत और कॉर्पोरेट क्षेत्र ने पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ियों की इस ऐतिहासिक उपलब्धि की सराहना की।
विश्व चैंपियनशिप के पदक विजेताओं लक्ष्य सेन और किदांबी श्रीकांत के अलावा सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की दुनिया की आठवें नंबर की जोड़ी ने बैंकॉक में खेले गये फाइनल में 14 बार की चैम्पियन इंडोनेशिया को पटखनी देते हुए यादगार जीत दर्ज की, जिसके बाद सोशल मीडिया पर भारतीय खिलाड़ियों को बधाई देने की बाढ़ आ गयी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, भारत की बैडमिंटन टीम ने इतिहास रच दिया है। पूरा देश थॉमस कप जीतने से उत्साहित है। हमारी टीम को बहुत बधाई और भविष्य के लिए बहुत शुभकामनाएं। ये जीत हमारी आने वाली पीढ़ी को भी काफी प्रेरित करेगी।The Indian badminton team has scripted history! The entire nation is elated by India winning the Thomas Cup! Congratulations to our accomplished team and best wishes to them for their future endeavours. This win will motivate so many upcoming sportspersons.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 15, 2022
ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता बिंद्रा ने कहा, What a historic day! An incredible achievement by an incredible Team India to win the #ThomasCup for the first time ever!! Bounced back from tough situations on numerous occasions to win Gold. Kudos to all the players and coaches. Champions, all of you!
— Abhinav A. Bindra OLY (@Abhinav_Bindra) May 15, 2022
ऐतिहासिक दिन! अविश्वसनीय टीम के लिए पहली बार #थॉमस जीतने की अविश्वसनीय उपलब्धि। स्वर्ण जीतने के लिए टीम ने कई मौकों पर कठिन परिस्थितियों से वापसी की। सभी खिलाड़ियों और कोचों को सलाम आप सब चैंपियन हैं।
भारतीय बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष हेमंत बिस्वा सरमा ने कहा, एक नयी ऊंचाई की ओर बढ़े हैं। इस प्रतिष्ठित बैडमिंटन टीम टूर्नामेंट के 73 साल के इतिहास में पहली बार #थॉमस कप जीतकर इतिहास रचने पर टीम इंडिया को बधाई। आप सभी ने हमें बहुत गौरवान्वित किया है। तिरंगा ऊंचा रखें।Delighted to speak to the victorious Indian Badminton team after their historic win in Bangkok.
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) May 15, 2022
While I was speaking to the team members, the roar of Bharat Mata Ki Jai in the stadium gave me goosebumps.
A proud moment for every Indian. pic.twitter.com/VsaWK9AOKg
ओलंपिक कांस्य पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने लिखा, थॉमस कप खिताब जीतने के लिए भारतीय पुरुष टीम को बधाई। शानदार जीत।Congratulations TEAM INDIA Mens Team for winning the THOMAS CUP Title … Great win #ThomasUberCup2022 @srikidambi @lakshya_sen @satwiksairaj @Shettychirag04 @PRANNOYHSPRI
— Saina Nehwal (@NSaina) May 15, 2022
भारतीय बैडमिंटन संघ ने ट्विटर पर लिखा, धैर्य और दृढ़ संकल्प के साथ शानदार प्रदर्शन और भारत फाइनल में 14 बार के चैंपियन इंडोनेशिया को 3-0 से हराकर पहली बार #थॉमस कप चैंपियन बना। यह (थॉमस कप) घर आ रहा है!HISTORY SCRIPTED
— BAI Media (@BAI_Media) May 15, 2022
Pure show of grit and determination & India becomes the #ThomasCup champion for the st time in style, beating 14 times champions Indonesia 3-0 in the finals
It's coming home! #TUC2022#ThomasCup2022#ThomasUberCups#IndiaontheRise#Badminton pic.twitter.com/GQ9pQmsSvP
अभिनेत्री तापसी पन्नू ने ट्वीट किया, ऐतिहासिक !!!! पहली बार फाइनल में पहुंचने के बाद भारत ने थॉमस कप जीता !!! खिलाड़ियों को सलाम।History !!!!
— taapsee pannu (@taapsee) May 15, 2022
India wins Thomas cup the first time they reached finals !!!
Take a bow boys !!! #ThomasCup @Shettychirag04 @satwiksairaj @PRANNOYHSPRI @srikidambi @lakshya_sen #Vishnu #Krishna pic.twitter.com/7oMfBwlduU
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने लिखा, एक ऐतिहासिक उपलब्धि और भारतीय बैडमिंटन के लिए एक बड़ा क्षण। थॉमस कप जीतने पर टीम इंडिया को बधाई।A historic achievement and a massive moment for Indian badminton. Congratulations Team India on winning the Thomas Cup
— Virat Kohli (@imVkohli) May 15, 2022
भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने कहा, भारतीय खेल के लिए शानदार पल - हम पहली बार थॉमस कप चैंपियन हैं। हमने इसे हासिल करने के लिए सर्वश्रेष्ठ टीम को हराया। खिलाड़ियों और सहयोगी सदस्यों को बधाई। कुछ चीजों में समय लगता है, लेकिन किसी को यह न कहने दें कि इसे नहीं किया जा सकताWhat a moment for Indian sport - we are Thomas Cup champions for the first ever time, and we beat the best to make it happen.
— Sunil Chhetri (@chetrisunil11) May 15, 2022
Congrats to the players and staff.
Some things take time, but don't let anyone tell you it can't be done.
पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने कहा, हमारे पास व्यक्तिगत चैंपियन हैं लेकिन एक टीम के रूप में जीतना और #थॉमस कप में पहली बार खिताब जीतना बेहतरीन है। इस सपने को साकार करने के लिए भारतीय टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को बधाई। हमें तुम पर गर्व है!We've had individual champions but winning as a team and a first-ever title in #ThomasCup is surreal. Kudos to each and everyone in the Indian team for making this dream come true. We are proud of you!
pic.twitter.com/fZwQ8nBdfq — VVS Laxman (@VVSLaxman281) May 15, 2022
क्रिकेटर से सांसद बने गौतम गंभीर ने कहा, इतिहास रचा गया। थॉमस कप का भारत में स्वागत है। शानदार। जय हिंद।History made. Welcome to India #Thomascup! Phenomenal!
pic.twitter.com/EO3wW0q8d2 — Gautam Gambhir (@GautamGambhir) May 15, 2022
Jai Hind