शुक्रवार, 4 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2022
  3. आईपीएल 2022 न्यूज़
  4. Gujarat Titans won by seven wickets against Chennai Super Kings in a dead rubber
Written By
Last Updated : रविवार, 15 मई 2022 (20:08 IST)

गुजरात ने 7 विकेटों से चेन्नई को दी बड़ी मात, अंक तालिका में शीर्ष पर बरकरार

गुजरात ने 7 विकेटों से चेन्नई को दी बड़ी मात, अंक तालिका में शीर्ष पर बरकरार - Gujarat Titans won by seven wickets against Chennai Super Kings in a dead rubber
गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 7 विकेटों से हरा दिया। 134 रनों का पीछा करते हुए गुजरात ने सिर्फ 3 विकेट गंवाए। हालांकि इस मैच का खास महत्व नहीं है क्योंकि गुजरात प्लेऑफ में जा चुकी है और चेन्नई प्लेऑफ से बाहर निकल चुकी है।

रिद्धीमान साहा (67) की जिम्मेदार पारी की बदौलत गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सूपरकिंग्स को रविवार दोपहर के आईपीएल मुकाबल में सात विकेट से मात दी।133 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए शुभमन गिल और रिद्धिमान साहा ने गुजरात को मज़बूत शुरुआत दिलायी और पावरप्ले में 53 रन जोड़े। आठवें ओवर की पहली गेंद पर आउट होने से पहले गिल ने 17 गेंदों पर 18 रन बनाये।

मैथ्यू वेड (20) और डेविड मिलर (15) ने साहा को समर्थन दिया जिससे गुजरात ने 134 रन का मामूली लक्ष्य पांच गेंद रहते हुए हासिल कर लिया। इस जीत के साथ गुजरात के 13 मैचों में 20 अंक हो गये हैं और वह पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर बरकरार है, जबकि टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी चेन्नई अपने 13 में से नौ मैच हारकर आठ पॉइंट के साथ नौवें स्थान पर है।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला करने वाली चेन्नई सूपरकिंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले चार ओवर में टीम ने सिर्फ 15 रन जोड़े और इस दौरान डेवोन कॉनवे नौ गेंदे खेलकर पांच रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गये। इसके बाद सलामी बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड और मोईन अली ने पारी की रफ्तार बढ़ाते हुए अगले दो ओवरों में 32 रन जोड़े और 47 रन के साथ पावरप्ले समाप्त किया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिये 39 गेंदों में 57 रन जोड़े। नौवें ओवर की चौथी गेंद पर मोईन अली 17 गेंदों पर 21 रन बनाकर आउट हो गये। अपनी पारी में उन्होंने दो छक्के लगाये।

चेन्नई ने पहले 10 ओवर में 73 रन जोड़े लेकिन उसके बाद टीम लय नहीं पकड़ पाई। आखिरी के पांच ओवर में सीएसके ने बिना किसी बाउंड्री के सिर्फ 24 रन जोड़े और तीन विकेट गंवाए।

सूपरकिंग्स के लिये ऋतुराज गायकवाड ने चार चौकों और एक छक्के की बदौलत 49 गेंदों पर 53 रन बनाये। एन जगदीशन ने 33 गेंदों पर 39 रन बनाये जबकि कॉनवे, शिवम दूबे, मिचेल सैंटनर और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाये और चेन्नई अपने 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 133 रन ही बना सकी।

गुजरात के गेंदबाज़ों ने बेहद किफायती गेंदबाज़ी का प्रदर्शन किया। मोहम्मद शमी ने अपने चार ओवर में 19 रन देकर दो विकेट लिये। कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपने दो ओवर में मात्र आठ रन दिये जबकि अल्ज़ारी जोसेफ़ ने अपने तीन ओवर में 15 रन देकर एक विकेट लिया। राशिद खान और साईं किशोर ने अपने चार ओवर में एक समान 31 रन देकर एक-एक विकेट हासिल किया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की अगुवाई रिद्धिमान साहा ने की। उन्होंने 57 गेंदों पर 67 रन बनाये जिसमें उन्होंने आठ चौके और एक छक्का लगाया। शुभमन गिल ने 17 गेंदों पर 18 रन, मैथ्यू वेड ने 15 गेंदों पर 20 रन, कप्तान हार्दिक पांड्या ने छह गेंदों पर सात रन और डेविड मिलर ने 20 गेंदों पर 15 रन जोड़े।

चेन्नई की ओर से मतीशा पतिराना ने अपने 3.1 ओवर में 24 रन के बदले दो विकेट झटके जबकि मोईन अली ने दो ओवर डालकर 11 रन के बदले एक विकेट लिया। इसके अलावा चेन्नई की गेंदबाज़ी साधारण रही और टाइटंस ने 19.1 ओवर में सिर्फ तीन विकेट के नुकसान पर 133 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया।
67 रन की नाबाद पारी खेलकर गुजरात की नौका पार लगाने के लिये रिद्धिमान साहा को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।गुजरात इस सीज़न खेले गये 13 मैचों में सिर्फ तीन हारी है और 20 पॉइंट के साथ अंक तालिका में पहले स्थान पर है। दूसरी तरफ़ चेन्नई नौ मैच हारकर पहले ही प्लेऑफ़ की रेस से बाहर हो चुकी है।
ये भी पढ़ें
राजस्थान ने लखनऊ के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी (वीडियो)