गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Two time olympic medalist PV Sindhu receives a humiliating defeat in Uber Cup
Written By
Last Updated : बुधवार, 11 मई 2022 (16:53 IST)

उबेर कप में सिंधू की सीधे सेटों में हार, भारत ने 0-5 से गंवाया क्वार्टरफाइनल

उबेर कप में सिंधू की सीधे सेटों में हार, भारत ने 0-5 से गंवाया क्वार्टरफाइनल - Two time olympic medalist PV Sindhu receives a humiliating defeat in Uber Cup
बैंकॉक:कनाडा और अमेरिका को शिकस्त देकर उबेर कप के क्वार्टरफाइनल में जगह बनाने के बाद, भारत को दक्षिण कोरिया के खिलाफ ग्रुप डी के आखिरी मुकाबले में 0-5 से हार का सामना करना पड़ा। इम्पैक्ट एरिना में बुधवार को आयोजित मुकाबले में भारत की अगुवाई करते हुए पीवी सिंधु को आन से-युंग के खिलाफ 15-21, 14-21 के मुकाबले में हार का मुंह देखना पड़ा। यह आन की सिंधु के ख़िलाफ़ लगातार पांचवी जीत है।

इसके बाद कोरिया की सोही ली और सियुंगचैन शिन ने भारत की श्रुति मिश्रा और सिमरन सिंधि को 21-13, 21-12 से हराकर कोरिया की बढ़त को 2-0 कर दिया।किम गा-युन ने ने आकर्षी कश्यप के ख़िलाफ़ 21-10, 21-10 की आसान जीत के साथ कोरिया को 3-0 की अजेय बढ़त दिलायी।

तनीषा क्रैस्टो और ट्रीसा जॉली की होनहार युवा महिला युगल टीम को किम हे जियोंग और कोंग ही योंग के खिलाफ सीधे गेमों में 14-21, 11-21 से हार का सामना करना पड़ा। सिम यु जिन ने अश्मिता चालिहा को 21-12, 21-17 से हराकर भारत पर दक्षिण कोरिया की क्लीन स्वीप पर मुहर लगा दी।
Badminton tournament
भारत और कोरिया ने कनाडा और अमेरिका को ग्रूप स्टेज के शुरुआती मुकाबलों में हराकर क्वार्टरफाइनल में अपने लिये जगह सुनिश्चित की थी। ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में जीत हासिल कर कोरिया ने उबेर कप में अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा है।पिछले वर्ष आर्हस, डेनमार्क में हुए उबेर कप 2020 में भारतीय महिला टीम क्वार्टरफाइनल में बाहर हो गयी थी।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
चेन्नई को बड़ा झटका, पसली की चोट के चलते IPL 2022 से बाहर हुए रविंद्र जड़ेजा