शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Thirty positive cases of corona recorded at SAI centres
Written By
Last Updated : गुरुवार, 1 अप्रैल 2021 (01:38 IST)

ओलंपिक जाने वाले किसी खिलाड़ी को नहीं हुआ कोरोना, लेकिन SAI केंद्रो पर आए 30 मामले

ओलंपिक जाने वाले किसी खिलाड़ी को नहीं हुआ कोरोना, लेकिन SAI केंद्रो पर आए 30 मामले - Thirty positive cases of corona recorded at SAI centres
नई दिल्ली:भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने बुधवार को कहा कि पटियाला और बेंगलुरू के राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्रो में कराये गये 741 एहतियाती परीक्षण में विभिन्न स्पर्धाओं से 30 खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ कोविड-19 पॉजिटिव आये हैं।
 
हालांकि दोनों केंद्रों पर कोविड-19 मामलों में तोक्यो ओलंपिक दल के साथ जाने वाला कोई एथलीट शामिल नहीं है।साइ के एक सूत्र ने पुष्टि की कि भारतीय पुरूष मुक्केबाजी के मुख्य कोच सीए कुटप्पा और शॉट पुट कोच मोहिंदर सिंह ढिल्लों उनमें शामिल हैं जिन्हों हाल में हुए परीक्षण में पॉजिटिव पाया गया है।
 
बाद में साइ ने एक बयान भी जारी किया जिसमें बताया गया कि पटियाला में 313 और बेंगलुरू में 428 परीक्षण कराये गये। पटियाला में 26 पॉजिटिव मामले मिले जबकि बेंगलुरू में इनकी संख्या चार है।
 
साइ ने बयान में कहा, ‘‘ओलंपिक दल के एथलीटों, कोचों और सहयोगी स्टाफ की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए साइ ने पटियाला और बेंगलुरू में राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्रो में एहतियातन आरटी-पीसीआर परीक्षण कराये। आज मिली रिपोर्ट में पता चला कि दोनों केंद्रों से ओलंपिक दल के साथ जाने वाले सभी एथलीट कोविड-19 नेगेटिव हैं। ’’
 
पता चला है कि पटियाला में 26 मामलों में 16 खिलाड़ी और बाकी सहयोगी स्टाफ हैं।साइ सूत्र ने कहा कि इन 16 पॉजिटिव मामलों में 10 मुक्केबाज और छह ट्रैक एवं फील्ड एथलीट हैं।
 
बेंगलुरू में पैदल चाल स्पर्धा के एक कोच पॉजिटिव आये हैं।उन्होंने कहा, ‘‘अच्छी चीज यह है कि वे ओलंपिक जाने वाले खिलाड़ी नहीं हैं। इन पॉजिटव आये एथलीटों को पृथकवास में रखा गया है और पूरे परिसर को सैनिटाइज किया गया है। ’’साइ सूत्र ने यह भी पुष्टि की कि दोनों केंद्रों में पॉजिटिव मामलों से ओलंपिक दल के खिलाड़ियों की तैयारियों पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
 
उन्होंने कहा, ‘‘ट्रेनिंग निलंबित करने का कोई सवाल ही नहीं है। कोविड-19 पॉजिटिव मामलों को साइ परिसर में अलग से पृथकवास में रखा गया है और उन्हें कोई गंभीर परेशानी नहीं है। ’’एनआईएस में मुख्यत: ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले मुक्केबाज, ट्रैक एवं फील्ड एथलीट और भारोत्तोलकों के अलावा अन्य स्पर्धाओं के एथलीट भी रहते हैं।
 
हालांकि सभी भारोत्तोलक वायरस की जांच में नेगेटिव आये हैं।जिन मुक्केबाजों को पॉजिटिव पाया गया है, उनमें एशियाई रजत पदक विजेता दीपक कुमार और इंडिया ओपन के स्वर्ण पदक विजेता संजीत शामिल हैं।एक अन्य सूत्र ने कहा, ‘‘अभी कुछ और रिपोर्ट का इंतजार है। ’(भाषा)
ये भी पढ़ें
CSK के पेसर हेजलवुड IPL 2021 से हटे तो फैंस ने कहा पुजारा से डर गए क्या?