मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. The world's number one squash player Ranim said goodbye to the game
Written By
Last Modified: गुरुवार, 25 जून 2020 (23:51 IST)

दुनिया की नंबर एक स्क्वॉश खिलाड़ी रनीम ने खेल को अलविदा कहा

दुनिया की नंबर एक स्क्वॉश खिलाड़ी रनीम ने खेल को अलविदा कहा - The world's number one squash player Ranim said goodbye to the game
काहिरा। दुनिया की नंबर एक स्क्वॉश खिलाड़ी रनीम अल वेलिली ने गुरुवार को खेल से संन्यास लेने की घोषणा की। वह किसी भी खेल में नंबर एक तक पहुंचने वाली पहली अरब महिला रही। 
 
31 वर्ष की मिस्र की इस खिलाड़ी ने 2015 में पहली बार शीर्ष रैंकिंग हासिल की। इसके दो साल बाद उन्होंने विश्व चैम्पियनशिप जीती।
 
उन्होंने कहा, ‘स्क्वॉश पिछले 25 साल से मेरी जिंदगी रहा है लेकिन अब अलविदा कहने का समय आ गया है।’ मिस्र की ही नूरान गौहर अब अगले सप्ताह नंबर एक खिलाड़ी बन जाएगी।
ये भी पढ़ें
वनडे क्रिकेट में सुपर ओवर की जरूरत नहीं, मैच टाई होने पर ट्रॉफी साझा करें : रॉस टेलर