• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. 5 players withdrawn from PGA Championship due to coronavirus threat
Written By
Last Updated : गुरुवार, 25 जून 2020 (14:23 IST)

कोरोनावायरस के खतरे के कारण PGA चैंपियनशिप से हटे 5 खिलाड़ी

Coronavirus
वाशिंगटन। ब्रूक्स कोपेका और वेब सिम्पसन उन 5 खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने कोरोनोवायरस के खतरे को देखते हुए पीजीए टूर की प्रतियोगिता ट्रैवलर्स गोल्फ चैंपियनशिप से हटने का फैसला किया है। 
 
ग्रीम मैकडोवेल के साथ लंबे समय तक कैडी रहे केन कॉम्बॉय को कोरोनावायरस के लिए ‘पॉजिटिव’ पाया गया है जिसके बाद यह गोल्फर भी प्रतियोगिता से हट गया। 
 
मैकडोवेल ने कहा, ‘खतरा थोड़ा बढ़ गया है।’ पीजीए टूर ने टीपीसी रिवर हाइलैंड्स में कोविड-19 के लिए परीक्षणों के परिणाम घोषित किए थे जिसमें गोल्फर कैमरन चैंप तथा कोपेका और मैकडोवेल के कैडीज को संक्रमित पाया गया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
भारत में मैच फिक्सिंग को अपराध घोषित करना क्रिकेट के लिए प्रभावी कदम होगा : ICC