• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. All England cricketers negative in the Covid-19 Test before the West Indies series
Written By
Last Updated : गुरुवार, 25 जून 2020 (13:13 IST)

वेस्टइंडीज श्रृंखला से पहले इंग्लैंड के सभी क्रिकेटर Covid-19 जांच में निगेटिव

वेस्टइंडीज श्रृंखला से पहले इंग्लैंड के सभी क्रिकेटर Covid-19 जांच में निगेटिव - All England cricketers negative in the Covid-19 Test before the West Indies series
लंदन। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला के लिए इंग्लैंड की टीम में जगह बनाने में जुटे सभी क्रिकेटर कोविड-19 जांच में निगेटिव पाए गए हैं। 
 
ईसीबी ने पुष्टि की कि 3 जून से लेकर 23 जून तक कोविड-19 के कुल 702 परीक्षण कराए गए, जिसमें साउथेम्पटन और मैनचेस्टर में ट्रेनिंग कर रहे खिलाड़ियों की कई बार जांच की गई। ईसीबी ने बयान में कहा, हम पुष्टि कर सकते हैं कि सभी 702 जांच निगेटिव आई हैं। 
 
बयान के अनुसार, एजेस बाउल और एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड में जैविक रूप सुरक्षित स्थलों पर कई ग्रुप में काम कर रहे कई शेयरधारकों की तीन से 23 जून तक कुल 702 जांच कराई गई। इन ग्रुप में खिलाड़ियों के अलावा सहयोगी स्टाफ, मैच अधिकारी, ईसीबी स्टाफ, स्थल का स्टाफ और होटल स्टाफ शामिल है। 
 
तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को हालांकि दूसरे कोविड-19 परीक्षण से गुजरना होगा और नेगेटिव आने की स्थिति में वह आज गुरुवार को इंग्लैंड के ट्रेनिंग शिविर में शामिल होंगे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कोरोनावायरस के खतरे के कारण PGA चैंपियनशिप से हटे 5 खिलाड़ी