रविवार, 15 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona deaths in Maharashtra
Written By
Last Modified: गुरुवार, 25 जून 2020 (13:42 IST)

कोरोनावायरस से सर्वाधिक मौतें महाराष्ट्र में, दिल्ली दूसरे स्थान पर

कोरोनावायरस से सर्वाधिक मौतें महाराष्ट्र में, दिल्ली दूसरे स्थान पर - Corona deaths in Maharashtra
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के कारण सबसे अधिक 6,739 मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं जबकि दिल्ली 2,365 और गुजरात 1,735 लोगों की मौत के साथ क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर है।
 
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 16 हजार 922 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 लाख 73 हजार 105 हो गई है।
 
देश में अब तक इस महामारी से कुल 14 हजार 894 लोगों की मौत हुई है तथा 2 लाख 71 हजार 697 लोग स्वस्थ हुए हैं। देश में इस समय कोरोना के 1 लाख 86 हजार 514 सक्रिय मामले हैं।
ये भी पढ़ें
रविशंकर प्रसाद ने कहा, नई पीढ़ी को आपातकाल से सही सीख लेनी चाहिए...