शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Indian junior squash player
Written By
Last Modified: शनिवार, 27 जुलाई 2019 (20:10 IST)

भारतीय जूनियर स्क्वॉश खिलाड़ी विश्व चैंपियनशिप के लिए तैयार

भारतीय जूनियर स्क्वॉश खिलाड़ी विश्व चैंपियनशिप के लिए तैयार - Indian junior squash player
चेन्नई। भारतीय जूनियर स्क्वॉश दल के 11 सदस्य मलेशिया के कुआलालंपुर में होने वाले विश्व जूनियर पुरुष एवं महिला व्यक्तिगत चैंपियनशिप के अलावा विश्व जूनियर महिला टीम चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए तैयार हैं।

विश्व जूनियर पुरुष एवं महिला व्यक्तिगत चैंपियनशिप का आयोजन 30 जुलाई से 4 अगस्त तक होगा, जबकि विश्व जूनियर महिला टीम चैंपियनशिप 5 से 9 अगस्त तक खेला जाएगी। जूनियर महिला टीम में सान्या वत्स, योशना सिंह, ऐश्वर्या खूबचंदानी और अनन्या डबके शामिल हैं।

व्यक्तिगत प्रतियोगिताओं में इन 4 खिलाड़ियों के अलावा अमीरा सिंह और मेघा भाटिया भी भारतीय दल में शामिल रहेंगी। इस टूर्नामेंट का आयोजन 2 साल में एक बार होता है। न्यूजीलैंड में 2017 में हुए टूर्नामेंट में भारतीय महिला टीम छठे स्थान पर रही थी।

जूनियर पुरुष व्यक्तिगत चैंपियनशिप में तुषार साहनी, वीर चोटरानी, ​​अर्णव सरीन, राहुल भेटा और यश फड्ते देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। टीम के साथ कोच भुवनेश्वरी कुमारी, अभिनव सिन्हा और साइरस पोंचा के अलावा फिजियोथेरेपिस्ट एम डिंपल भी जाएंगी।
ये भी पढ़ें
भारत ने थाईलैंड ओपन मुक्केबाजी में जीते 8 पदक, आशीष कुमार को स्वर्ण