• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. National Squash Championships
Written By
Last Updated : शनिवार, 15 जून 2019 (23:35 IST)

सुनैना, जोशना, मंगावकर और प्रधान स्क्वॉश चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचे

National Squash Championships। सुनैना, जोशना, मंगावकर और प्रधान स्क्वॉश चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचे - National Squash Championships
पुणे। महेश मंगावकर, अभिषेक प्रधान, जोशना चिनप्पा और सुनैना कुरुविला ने एमएसआरए 76वीं सीनियर राष्ट्रीय स्क्वॉश चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में शनिवार को जीत दर्ज कर फाइनल में जगह पक्की की।
 
पुरुषों के सेमीफाइनल में शीर्ष वरीय मंगावकर ने वीर चोटरानी को एकतरफ मुकाबले में 11-6, 11-4, 11-2 से हराया। फाइनल में उनका सामना दूसरे वरीयता प्राप्त अभिषेक प्रधान से होगा। प्रधान ने दूसरे सेमीफाइनल में तीसरे वरीयता प्राप्त अभिषेक अग्रवाल को 11- 3, 11-7, 11-9 से शिकस्त दी।
 
महिलाओं के सेमीफाइनल में तमिलनाडु की तीसरी वरीयता प्राप्त सुनैना कुरुविला ने दिल्ली की सान्या वत्सांद को शिकस्त देकर फाइनल में जगह पक्की की। सुनैना ने पहला 2 सेट गंवाने के बाद शानदार वापसी करते हुए यह मुकाबला 10-12, 5-11, 11-6, 11-7, 11-7 से अपने नाम किया।
 
फाइनल में उनके सामने शीर्ष वरीयता प्राप्त जोशना की चुनौती होगी। जोशना ने दूसरे सेमीफाइनल में दिल्ली की तन्वी खन्ना को 11-4, 12-10, 11-8 से हराया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
भारत-पाकिस्तान मैच से पहले सभी की नजरें आसमान पर, कर रहे हैं यह दुआ