मंगलवार, 31 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. The first online shooting league will start from July 4
Written By
Last Updated : मंगलवार, 30 जून 2020 (10:39 IST)

पहली ऑनलाइन निशानेबाजी लीग 4 जुलाई से शुरू होगी

पहली ऑनलाइन निशानेबाजी लीग 4 जुलाई से शुरू होगी - The first online shooting league will start from July 4
नई दिल्ली। दुनिया की पहली ऑनलाइन निशानेबाजी लीग 4 जुलाई से शुरू होगी जिसमें ऑस्ट्रियाई रॉक्स और इटैलियन स्टाइल के बीच शुरुआती मुकाबला खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम दूसरे दिन अपने अभियान को इटैलियन स्टाइल के खिलाफ शुरू करेगी। 
 
फ्रेंच फ्रॉग्स का 10 जुलाई को इजरायल माबारोट से सामना होगा जबकि ऑस्ट्रेलियन रॉक्स का मुकाबला 11 जुलाई को इंडियन टाइगर्स से होगा। स्पेनिश चानोस की टीम 12 जुलाई को फ्रेंस फ्रॉग्स से भिंडेगी। टूर्नामेंट का सेमीफाइनल 18 और 19 जुलाई को जबकि फाइनल 26 जुलाई को खेला जाएगा। तीसरे स्थान का मैच 25 जुलाई को होगा। 
 
हर टीम में तीन राइफल निशानेबाज और एक कोच होंगे जो ‘जूम’ ऑनलाइन मंच के जरिए प्रतियोगिता में भाग लेंगे। टूर्नामेंट में विशेष रूप से तैयार प्रारूप ‘रेस टू टेन’ का इस्तेमाल होगा। 
 
लीग को शुरु करने वाले पूर्व निशानेबाज शिमोन शरीफ ने कहा, ‘निशानेबाज निशाना साधेंगे जिस पर उन्हें अंक दिया जाएगा, जो भी टीम पहले 10 अंक तक पहुंचेगी वह विजेता बनेगी।’ टूर्नामेंट में कुल 10 मैचों का आयोजन होगा जिसका सीधा प्रसारण ‘इंडियन शूटिंग’ के फेसबुक पेज पर होगा। (भाषा)