गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Tennis Tournament, Tie Break
Written By
Last Modified: शनिवार, 22 दिसंबर 2018 (18:25 IST)

ऑस्ट्रेलियन ओपन के आखिरी सेट में होगा टाई ब्रेक

ऑस्ट्रेलियन ओपन के आखिरी सेट में होगा टाई ब्रेक - Tennis Tournament, Tie Break
सिडनी। वर्ष के पहले ग्रैंड स्लेम ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के नियम में अहम बदलाव किया गया है और निर्णायक सेट में 6-6 के स्कोर की बराबरी की स्थिति में 10 अंकों के टाईब्रेक का इस्तेमाल किया जाएगा।
 
 
पुरुषों में यह स्थिति पांचवें और निर्णायक सेट में होगी जबकि महिलाओं में यह स्थिति तीसरे और निर्णायक सेट में आएंगी। इस नए नियम की शुरुआत 2019 के ऑस्ट्रेलियन ओपन से हो जाएगी। आयोजकों ने बताया कि मौजूदा और पूर्व खिलाड़ियों से मैराथन विचार विमर्श करने के बाद ही इस फैसले को लिया गया है। 
 
ऑस्ट्रेलिया ओपन के निदेशक क्रेग टिले ने जारी बयान में कहा, हमने फैसला किया है कि निर्णायक सेट में यदि 6-6 से स्कोर बराबर हो जाता है तो 10 अंकों का टाईब्रेक इस्तेमाल किया जाएगा जिससे दर्शकों में रोमांच की अनुभूति बनी रहे। इससे पहले तक ऑस्ट्रेलियन ओपन में यह स्थिति थी कि निर्णायक सेट में 6-6 की बराबरी होने के बाद वही खिलाड़ी जीतता था जो लगातार दो गेम जीतता था। 
 
इस वर्ष के शुरू में साल के तीसरे ग्रैंड स्लेम विंबलडन के आयोजकों ने फैसला किया था कि निर्णायक सेट में 12-12 की बराबरी के बाद टाईब्रेक का इस्तेमाल किया जाएगा जबकि साल के अंतिम ग्रैंड स्लेम यूएस ओपन में 6-6 के स्कोर के बाद सात अंक के टाईब्रेक का इस्तेमाल शुरू किया गया है। 
 
इन तीन ग्रैंड स्लेम में निर्णायक सेट में टाईब्रेक की शुरुआत हो गई है और फ्रेंच ओपन ही एकमात्र ग्रैंड स्लेम रह गया है जिसमें निर्णायक सेट में 6-6 की बराबरी के बाद खिलाड़ी को जीत हासिल करने के लिये लगातार दो गेम जीतने होंगे।
ये भी पढ़ें
मेलबोर्न टेस्ट में यह बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं इशांत शर्मा