गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Pro Tennis League
Written By
Last Updated : मंगलवार, 18 दिसंबर 2018 (00:17 IST)

प्रो टेनिस लीग में उतरेंगे देश के सितारे, प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी 8 टीमें

प्रो टेनिस लीग में उतरेंगे देश के सितारे, प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी 8 टीमें - Pro Tennis League
नई दिल्ली। देश के दिग्गज खिलाड़ियों विजय अमृतराज और महेश भूपति की टेनिस लीग बंद होने के बाद अब एक नई लीग के रूप में प्रो टेनिस लीग की शुरुआत मंगलवार से यहां आरके खन्ना टेनिस स्टेडियम में होने जा रही है और 22 दिसंबर तक चलने वाली इस पांच दिवसीय प्रतियोगिता में आठ टीमें हिस्सा लेंगी।


दिल्ली लॉन टेनिस संघ (डीएलटीए) के अध्यक्ष रोहित राजपाल ने सोमवार को इस लीग की जानकारी देते हुए बताया कि इसमें देश के शीर्ष सीनियर और जूनियर खिलाड़ी हिस्सा लेंगे जिनमें डेविस कप खिलाड़ी भी शामिल रहेंगे। पूर्व डेविस कप खिलाड़ी राजपाल ने बताया कि इस लीग में आठ टीमें और कुल 32 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। राजपाल ने कुछ सीनियर खिलाड़ियों के साथ लीग के लिए यहां ड्रॉ निकाला।

आठ टीमों को चार चार के दो ग्रुपों में बांटा गया है और लीग चरण में खेलने के बाद हर ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी।ग्रुप ए में मोहन्स एसिस, कोर्ट किंग्स, टेनिस फेनेटिक्स और संकारा एसिस को रखा गया है जबकि ग्रुप बी में रायसोनी अचीवर्स, स्टैग बाबोलत योद्धास, सूर्या वारियर्स और वामोस दिल्ली को रखा गया है।

टूर्नामेंट का प्रारूप अमृतराज और भूपति की लीग से मिलता-जुलता है। हर मुकाबले में जूनियर खिलाड़ियों के बीच एकल, प्रोफेशनल खिलाड़ियों के बीच एकल और तीन युगल मैच खेले जाएंगे। इस तरह एक मुकाबले में कुल पांच मैच होंगे। हर मैच सिर्फ एक सेट का होगा और 6-6 का स्कोर होने की स्थिति में टाईब्रेक का इस्तेमाल किया जाएगा।

प्रो टेनिस लीग में देश के शीर्ष प्रोफेशनल स्टार विष्णु वर्धन, विजय सुंदर प्रशांत, अर्जुन काढ़े, सिद्धार्थ विश्वकर्मा, सिद्धार्थ रावत, श्रीराम बालाजी, साकेत मिनेनी और जीवन नेदुनचेझियन उतरेंगे। हर टीम में एक मेंटर और चार खिलाड़ियों को रखा गया है।
ये भी पढ़ें
फार्मूला वन के बादशाह शूमाकर के 50वें जन्मदिन पर प्रदर्शनी लगाएगा फेरारी