अंडर 23 एशियाई चैम्पियन सुजीत कलकल ने बजरंग पूनिया को Asian Games एशियाई खेलों में सीधे प्रवेश देने पर IOA की तदर्थ समिति की आलोचना करते हुए कहा है कि ओलंपिक चैम्पियन बनने का सपना देखने वाले अगली पीढी के पहलवानों के साथ यह नाइंसाफी है ।
अंडर 20 विश्व चैम्पियनशिप कांस्य पदक विजेता कलकल ने कहा कि 65 किलो में कम से कम पांच छह पहलवान हैं जो बजरंग को हरा सकते हैं। उन्होंने कहा , मैने बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेल ट्रायल में एक साल पहले बजरंग का सामना किया था जो काफी करीबी मुकाबला था। ट्रायल के दौरान बजरंग को सीधे सेमीफाइनल में प्रवेश मिला जबकि हमने सारे मुकाबले खेले।
VIDEO | "Bajrang pahalwan (Punia) was allowed to participate in World Championship without any trial. In the World Ranking Series, I had defeated the US wrestler 8-2 who had thrashed Bajrang pahalwan 10-0. I just want that every wrestler should get an equal opportunity," says… pic.twitter.com/6NjKpVJYEJ
— Press Trust of India (@PTI_News) July 19, 2023
उन्होंने कहा कि हाल ही में उन्होंने अमेरिका के जान माइकल डी को 8 . 2 के अंतर से हराया जबकि बजरंग विश्व चैम्पियनशिप में इसी पहलवान से तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर हार गए थे।उन्होंने कहा , विश्व चैम्पियनशिप में भी बजरंग को ट्रायल के बिना भेजा गया था।अमेरिकी पहलवान ने उसे 10 . 0 से हराया और मैने उसी अमेरिकी पहलवान को विश्व रैंकिंग सीरिज में 8 . 2 से मात दी।
सुजीत ने ट्यूनिस में हुई रैंकिंग सीरिज जीती थी। उन्होंने कहा , मैं यह नहीं कहता कि सिर्फ मैं बजरंग को हरा सकता हूं । हमारे भारवर्ग में कम से कम पांच से छह पहलवान ऐसे हैं जो उसे हरा सकते हैं। यही वजह है कि सभी को समान मौका मिलना चाहिये और निष्पक्ष ट्रायल होना चाहिये।एशियाई खेल चीन के हांगझोउ में 23 सितंबर से होंगे।(भाषा)