शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Striker Sumit Passi desperate to return to team India
Written By
Last Modified: बुधवार, 18 नवंबर 2020 (19:23 IST)

स्ट्राइकर सुमित पस्सी टीम इंडिया में वापसी को बेताब, आईलीग खिताब पर है नजर

स्ट्राइकर सुमित पस्सी टीम इंडिया में वापसी को बेताब, आईलीग खिताब पर है नजर - Striker Sumit Passi desperate to return to team India
नई दिल्ली। भारत की ओर से 2016 में पदार्पण करने वाले स्ट्राइकर सुमित पस्सी ने कहा कि वे आगामी आईलीग फुटबॉल सत्र में छाप छोड़ने और राष्ट्रीय टीम में वापसी का अपना दावा मजबूत करने के लिए बेताब हैं। पस्सी लीग में पंजाब एफसी की ओर से खेलेंगे।

पस्सी ने ‘आई-लीग.ओआरजी’ से कहा, राष्ट्रीय टीम की ओर से खेलना बेहद गौरव की बात है और भारत के लिए पदार्पण करना सपना साकार होने की तरह था। मैं इस सत्र में छाप छोड़ने और सीनियर टीम में फिर जगह बनाने के लिए बेताब हूं।उन्होंने कहा, मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करूंगा और कड़ी मेहनत में कोई कमी नहीं छोड़ूंगा।

पस्सी ने कहा कि मैं अपनी टीम के लिए कई गोल करना चाहता हूं और मैच जीतना चाहता हूं। पस्सी ने कहा कि कोरोनावायरस (Coronavirus) लॉकडाउन के कारण लंबे समय के बाद फुटबॉल दोबारा शुरू होने पर उनकी नजरें अब आईलीग खिताब जीतने पर टिकी हैं।
उन्होंने कहा, मेरी नई टीम के साथ ट्रेनिंग करना शानदार है और हमारी तैयारी काफी अच्छी चल रही है। हमारी टीम का ढांचा काफी पेशेवर है और यही कारण है कि मैं उनके साथ अनुबंध करने को लेकर उत्सुक था।(भाषा)
ये भी पढ़ें
रिद्धिमान साहा ने किया नेट अभ्यास, चोट से उबरने की राह पर