सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Striker Daniel Sturis, Football Tournament
Written By
Last Modified: मंगलवार, 13 नवंबर 2018 (15:16 IST)

लीवरपूल के स्टुरिज पर सट्टेबाजी नियमों के उल्लंघन का आरोप

लीवरपूल के स्टुरिज पर सट्टेबाजी नियमों के उल्लंघन का आरोप - Striker Daniel Sturis, Football Tournament
लंदन। लीवरपूल के स्ट्राइकर डेनियल स्टुरिज पर सोमवार को सट्टेबाजी से जुड़े नियमों का उल्लंघन करने के लिए आरोप लगाए गए जिससे उन पर फुटबॉल से प्रतिबंध लग सकता है।


इंग्लैंड के फुटबॉल संघ ने कहा कि यह कथित उल्लंघन जनवरी 2018 में हुआ जब स्टुरिज लीवरपूल से ऋण पर वेस्ट ब्रोमविच एल्बियोन की ओर से खेल रहे थे। लीवरपूल ने इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि 29 साल के स्टुरिज ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि उन्होंने कभी फुटबॉल पर सट्टेबाजी नहीं की।

लीवरपूल ने कहा, ‘‘डेनियल ने पूरी प्रक्रिया के दौरान पूर्ण सहयोग दिया और क्लब को आश्वासन दिया कि वह आगे भी ऐसा करते रहेंगे।’’
ये भी पढ़ें
अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में विराट कोहली वनडे में नंबर वन, बुमराह बने शीर्ष गेंदबाज