सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Liverpool Forward Sedio Main
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 25 मई 2018 (18:55 IST)

लीवरपूल फॉरवर्ड साडियो मेन ने प्रशंसकों को बांटी 300 जर्सियां

लीवरपूल फॉरवर्ड साडियो मेन ने प्रशंसकों को बांटी 300 जर्सियां - Liverpool Forward Sedio Main
लीवरपूल। लीवरपूल फॉरवर्ड साडियो मेन ने रियाल मैड्रिड के खिलाफ चैंपियंस लीग फाइनल से पहले सेनेगल स्थित अपने गांव बम्बाली में घरेलू प्रशंसकों को 300 टीम जर्सियां बांटी हैं। लीवरपूल स्टार फुटबॉलर मेन का परिवार आज भी अपने पुश्तैनी गांव में ही रहता है जिसकी आबादी करीब 2,000 है।
 
 
प्रीमियर लीग क्लब को अपने 6ठे यूरोपियन कप के लिए टीम के स्टार खिलाड़ी मेन से काफी उम्मीदें हैं। चैंपियंस लीग का फाइनल कीव के ओलंपिक स्टेडियम में खेला जाएगा लेकिन 26 वर्षीय फुटबॉलर ने अपने गांव के 300 प्रशंसकों को जर्सी वितरित की है ताकि वे 12 बार की चैंपियन रियाल के खिलाफ लीवरपूल का समर्थन कर सकें।
 
मेन ने ब्रिटिश मीडिया से कहा कि मेरे गांव में केवल 2,000 लोग रहते हैं। मैंने उनमें से 300 के लिए लीवरपूल की जर्सी खरीदी है ताकि हमारे प्रशंसक उसे पहनकर टीम का फाइनल देखें। सेनेगल के रहने वाले मेन को अगले महीने रूस में होने वाले फीफा विश्व कप का भी हिस्सा बनना है।
 
उन्होंने कहा कि मैं विश्व कप के बाद निश्चित ही अपने गांव वापस जाऊंगा और उम्मीद है कि मैं सभी को अपना पदक दिखा सकूंगा। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
LIVE : कोलकाता नाइटराडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद मैच का ताजा हाल