मंगलवार, 3 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. सेक्स एंड रिलेशनशिप
  2. सेक्स लाइफ
  3. विचित्र
  4. Kendall Jenner Inspires Women To Get Plastic Surgery For ‘Designer Nipples’
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 13 अप्रैल 2018 (13:29 IST)

केंडल जेनर जैसा दिखने के लिए 'डिजाइनर निपल' का क्रेज

केंडल जेनर जैसा दिखने के लिए 'डिजाइनर निपल' का क्रेज - Kendall Jenner Inspires Women To Get Plastic Surgery For ‘Designer Nipples’
न्यू यॉर्क । इस शहर में आजकल महिलाओं में डिजाइनर निपल का का क्रेज बढ़ रहा है। मॉडल केंडल जेनर की तरह दिखने के लिए महिलाएं सर्जरी और दवाओं का सहारा लेकर निपल की डिजाइनिंग करवाना पसंद करती हैं। न्यू यॉर्क के प्लास्टिक सर्जन नॉर्मन रोव का कहना है कि उनकी अधिकतर पेशंट्स 'हाई बीम या हेडलाइट' लुक पसंद करती हैं।
 
डॉक्टर रोव पार्क एवेन्यू में एक प्लास्टिक सर्जन हैं जो इस तरह के ऑपरेशन करने के विशेषज्ञ माने जाते हैं। डॉक्टर रोव की क्लीनिक में इसके लिए बोटोक्स फिलर्स का प्रयोग किया जाता है। इसकी कीमत 700 डॉलर से शुरू होती है। डॉक्टर का कहना है कि बहुत सारी महिलाएं ऐसे ड्रेस पहनना चाहती हैं जिनमें निपल विजिबल रहता है। ऐसे में उन्हें अच्छे दिखने वाले निपल चाहिए होते हैं। 
 
डॉक्टर रोव का कहना है कि अलग-अलग तरह के निपल डिजाइनिंग करने के लिए तरीका अलग-अलग होता है। न्यू यॉर्क पोस्ट के मुताबिक इसके लिए कभी-कभी सर्जरी की जरूरत होती है। कभी-कभी बोटोक्स फिलर का प्रयोग करके डिजाइनर निपल दिए जाते हैं। इसके लिए साल में 3 से 4 बार इंजेक्शन की जरूरत होती है। 
 
अगर महिलाएं इसके अलावा भी सेवाएं चाहती हैं तो वे अपने एरिओला और निपल का आकार भी बढ़वा सकती हैं। इतना ही नहीं, अगर वे चाहें तो इन स्थानों पर मनपसंद रंग भी लगवा सकती हैं। वे इन स्थानों पर रंग को गहरे से हल्का और हल्के से गहरा भी करवा सकती हैं। 
ये भी पढ़ें
ध्‍यान रहे मुंह खाने के लिए है : मुसेवेनी