शुक्रवार, 17 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Sports Minister Mansukh Mandaviya urged the corporate world to adopt one sport each
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शुक्रवार, 17 जनवरी 2025 (15:35 IST)

खेल मंत्री मांडविया ने कारपोरेट जगत से एक-एक खेल अपनाने का आग्रह किया

खेल मंत्री मांडविया ने कारपोरेट जगत से एक-एक खेल अपनाने का आग्रह किया - Sports Minister Mansukh Mandaviya urged the corporate world to adopt one sport each
खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने बृहस्पतिवार को कारपोरेट जगत के शीर्ष अधिकारियों से एक-एक खेल अपनाने का आग्रह किया जिसका उद्देश्य भारतीय खेल पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करना है क्योंकि देश 2036 ओलंपिक खेलों की मेजबानी करने का प्रयास कर रहा है।
 
पहली बार आयोजित ‘कारपोरेट राउंउ टेबल’ सम्मेलन में मांडविया ने 2047 तक भारत को वैश्विक स्तर पर खेलों में शीर्ष पांच देशों में स्थान दिलाने का विजन पेश किया क्योंकि तब देश अपनी आजादी के 100 साल पूरे कर रहा है।
 
आकांक्षाओं और क्रियान्वयन के बीच की खाई को पाटने के उद्देश्य से उन्होंने स्थायी खेल बुनियादी ढांचे और प्रतिभा विकास कार्यक्रमों को तैयार करने में सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया।
 
मांडविया ने कहा, ‘‘प्रत्येक कारपोरेट इकाई को पूरी तरह से ध्यान देने और शीर्ष स्तर का संसाधन आवंटन सुनिश्चित करने के लिए एक ही खेल पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए, साथ ही सीएसआर (कारपोरेट सामाजिक जिम्मेदारी) निवेश और प्रचार गतिविधियों के साथ प्रभावी खिलाड़ी ब्रांडिंग को सक्षम करना चाहिए।’’
 
इसके अलावा केंद्रीय खेल मंत्री ने कारपोरेट से गुजरात के जिला स्तरीय खेल स्कूलों की तर्ज पर मौजूदा जिला स्तरीय स्कूलों में खेल सुविधाओं को बेहतर बनाने में योगदान देने को कहा।
 
उन्होंने ओलंपिक प्रशिक्षण केंद्र, खेल अकादमियों के विकास, टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना के खिलाड़ियों के प्रशिक्षण और कोचिंग के लिए धन मुहैया कराने और उन खेलों में राष्ट्रीय लीग के आयोजन में सक्रिय भागीदारी के बारे में भी बात की जिनमें अभी तक लीग का आयोजन नहीं हुआ है।
 
खेल पारिस्थितिकी तंत्र में काम करने वाले 40 से अधिक कारपोरेट घरानों और संगठनों ने मंत्री के साथ अपनी जानकारी और राय को साझा किया।
 
कार्यक्रम में शामिल हुए कारपोरेट दिग्गजों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह भारतीय खेल पारिस्थितिकी तंत्र के लिए एक बड़ा बदलाव साबित हो सकता है।
 
बैठक के बाद बोलते हुए जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स के एमडी पार्थ जिंदल ने कहा, ‘‘यह पहली बार है कि माननीय खेल मंत्री ने कारपोरेट क्षेत्र के साथ इतना समय बिताया - उन्होंने लगभग तीन घंटे बिताए। वह हमारी राय, भारतीय खेलों को आगे बढ़ाने के बारे में हमारा दृष्टिकोण जानना चाहते थे।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘सरकार पहले से ही खेलों में बहुत बढ़िया काम कर रही है और कारपोरेट भी अपना काम कर रहे हैं, लेकिन कैसे सहयोग किया जाए जिससे कि खिलाड़ी खुश रहें और हम 2036 ओलंपिक में अपनी पदक तालिका में सुधार कर सकें।’’  (भाषा) 
ये भी पढ़ें
लगातार 3 वनडे मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने किया इंग्लैंड का सूपड़ा साफ